ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्लाइट में धार्मिक नारे लगाकर डराने वाले पाक मूल के शख्स को जेल

एमिरेट्स के बोइंग 777 विमान में सवार शहराज सरवर ने अपने व्यवहार से लोगों को डरा दिया था और कुछ को रुला भी दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस साल फरवरी में दुबई से बर्मिंघम जाने वाली फ्लाइट में धार्मिक नारे लगाकर लोगों को डराने वाले शख्स को अदालत ने 10 महीने जेल की सजा सुनाई है.

एमिरेट्स के बोइंग 777 विमान में सवार शहराज सरवर नाम के शख्‍स ने अपने व्यवहार से लोगों को डरा दिया था और कुछ को रुला भी दिया था.

वकील ने बर्मिंघम क्राउन कोर्ट में कहा,

विमान में बहुत अशांति थी और कुछ यात्री बहुत डर गए थे. आरोपी ने जोर-जोर से अल्लाह-ओ-अकबर का नारा लगाना शुरू कर दिया. लोग उससे बहुत परेशान हो गए. विमान जब उतरा, तब वह जोर से चिल्लाया बूम. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया
एलेक्स वारेन, वकील 

जज ने कहा कि विमान में लोगों को डराने और कुछ को रुलाने जैसी इस तरह की घटना को वह गंभीरता से लेते हैं और उनके पास सरवर को 10 हफ्तों के लिए जेल भेजने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है

वहीं सरवर के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने जो कुछ कहा, वह ‘बेवकूफी’ थी, लेकिन वह पाकिस्तान में अपनी दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट आ रहा था और बहुत दुखी था. इसके बावजूद उसे सजा सुना दी गई. साथ ही सजा के बाद उसकी निगरानी की भी आदेश दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×