पाकिस्तान में 25 जुलाई को संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव कराए जाएंगे. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति ममनून हुसैन को पत्र लिखकर 25 से 27 जुलाई के बीच चुनाव कराने की अनुमति मांगी थी. राष्ट्रपति कार्यालय सूत्रों के मुताबिक, हुसैन ने 25 जुलाई की तारीख पर मुहर लगा दी है.
31 मई को खत्म हो रहा है सरकार का कार्यकाल
फिलहाल पाक में सत्तारूढ़ पीएमएल (एन) सरकार का कार्यकाल 31 मई को खत्म होने वाला है. चुनाव आयोग ने इस देखते हुए चुनाव कराने का फैसला किया है. राष्ट्रपति की अनुमति के बाद चुनाव की तिथि फाइनल हो गई है.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान में 25 से 27 जुलाई के बीच हो सकते हैं आम चुनाव
13 ट्रांसजेंडर लड़ेंगे चुनाव
पाकिस्तान में इस साल होने जा रहे आम चुनाव में 13 ट्रांसजेंडर चुनाव लड़ेंगे. इनमें से दो नेशनल असेंबली जबकि बाकी प्रांतीय असेंबली के चुनाव लड़ने जा रहे हैं. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, ऑल पाकिस्तान ट्रांसजेंडर इलेक्शन नेटवर्क (एपीटीईएन) और पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने संयुक्त रूप से आयोजित नेशनल कंसल्टेशन में इसकी जानकारी दी
कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए हो रही बातचीत
रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारों के बारे में मशविरा भी चल रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने विपक्षी नेता खुर्शीद शाह के साथ इस मामले पर पिछले हफ्ते एक बैठक भी की थी. अब्बासी ने पीएमएल (एन) नेताओं नवाज शरीफ और शाहबाज शरीफ से मुलाकात कर और पद के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने भारत से लगाई गुहार, BSF से कहा-जवाबी गोलीबारी रोक दें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)