ADVERTISEMENTREMOVE AD

लापता पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर का मलबा मिला, अधिकारी सहित 6 जवानों की मौत

हेलिकॉप्टर से संपर्क उस समय टूट गया था जब वह बलूचिस्तान के लासबेला में बाढ़ राहत अभियान पर था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तानी सेना का सोमवार लापता हुए हेलिकॉप्टर का मलबा लासबेला जिले के मूसा गोथ के पास मिला है. ISPR (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) ने जानकारी दी है कि इसमें पाकिस्तानी सेना के 6 अधिकारी और जवानों की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी सेना की मीडिया सेल ने ट्वीट कर कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सहित सभी 6 अधिकारी और सैनिक शहीद हो गए हैं. इसमें जानकारी दी गई है प्रारंभिक जांच के मुताबिक दुर्घटना खराब मौसम के कारण हुई है.

बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर से संपर्क उस समय टूट गया जब वह बलूचिस्तान के लासबेला में बाढ़ राहत अभियान पर था.

बलूचिस्तान में बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे 12वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सहित 6 लोग सवार थे.

पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र डॉन के मुताबिक जिस क्षेत्र में हेलिकॉप्टर लापता हुआ था वह पहाड़ी इलाका था, यहां तक ​​की जीप के रास्ते भी नहीं थे, जिससे खोज और बचाव दलों के लिए यह बेहद मुश्किल हो गया था.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने डॉन को बताया कि

खोज के लिए या तो आप पैदल जा सकते थे या मोटरसाइकिल पर या हवाई निगरानी के जरिए.

बताया जा रहा कि पुलिस ने तलाशी अभियान में सहायता के लिए स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद ली.

डॉन के मुताबिक बलूचिस्तान के बाढ़ प्रभावित जिलों में हफ्तों से राहत बचाव कार्य चल रहा था, जिसमें सैन्यकर्मी हेलीकॉप्टर सहित उपकरणों के जरिए बचाव कार्य में लगे थे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना के जवानों की मौत पर दुख प्रकट किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×