ADVERTISEMENT

"उन्हें बताना है कि आप एक जिंदा कौम हैं"-गिरफ्तारी पर इमरान खान की लोगों से अपील

Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक इमरान को गिरफ्तार करने बख्तरबंद पुलिस वाहन पहुंचे हैं.

Published
"उन्हें बताना है कि आप एक जिंदा कौम हैं"-गिरफ्तारी पर इमरान खान की लोगों से अपील
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

पाकिस्तान की इस्लामाबाद पुलिस PTI प्रमुख और पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) को 'गिरफ्तार' करने के लिए उनके लाहौर स्थित आवास जमान पार्क पहुंची हैं. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक मंगलवार, 14 मार्च को लाहौर में PTI के अध्यक्ष इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास के बाहर बख्तरबंद पुलिस वाहन पहुंचे, क्योंकि इस्लामाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करना चाहती है.

ADVERTISEMENT

इमरान खान ने अपनी गिरफ्तार को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए पाकिस्तानियों से अपील करते हुए कहा कि...

"उन्हें लगता है कि इमरान को गिरफ्तार करने के बाद आप सो जाएंगे, आपको इन्हें गलत साबित करना है, और बताना है कि आप एक जिंदा कौम हैं."
इमरान खान, पूर्व पीएम पाकिस्तान
स्नैपशॉट
  • जमान पार्क के बाहर बख्तरबंद पुलिस वाहन पहुंचे.

  • PTI समर्थकों के पथराव के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने पानी की बौछार, आंसू गैस के गोले छोड़े.

  • शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि जमान पार्क में मौजूद इमरान ने पुलिस से गिरफ्तारी वारंट दिखाने के लिए कहा ताकि वह पीटीआई प्रमुख के साथ इस पर चर्चा कर सकें.

  • फवाद चौधरी का कहना है कि गिरफ्तारी वारंट को IHC में चुनौती दी गई है.

  • मरियम नवाज का कहना है कि अगर कोई पुलिस अधिकारी या कर्मी घायल होता है तो इमरान को जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

बता दें कि इमरान खान पर एक महिला जज को धमकाने और तोशाखाना मामले में कोर्ट के समक्ष पेश नहीं होने को लेकर दो गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं. यही वजह है कि उन पर गिरफ्तारी की तलवार लंबे समय से लटक रही है.

सोमवार, 13 मार्च को तो हेलीकॉप्टर के जरिए ही इस्लामाबाद पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने पहुंच गई थी. लेकिन, इमरान अपने घर से निकलकर सीधे एक रैली को संबोधित करने चले गए. समर्थकों के हुजूम के बीच पूर्व पीएम को पकड़ना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो गया.

इमरान समर्थकों ने पुलिस को रोका

मंंगलवार को फिर पुलिस उसी कोशिश में है. इमरान को किसी भी कीमत पर गिरफ्तार करना चाहती है. लेकिन, समर्थकों ने पुलिस के रास्ते को रोक रखा है. कई नौजवान हाथों में लाठी-डंडे लेकर अपने नेता की सुरक्षा में खड़े हो गए हैं.

ADVERTISEMENT

"कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगी पुलिस"

इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक, ऑपरेशन शहजाद बुखारी ने कहा कि PTI प्रमुख को हिरासत में लेने के लिए अधिकारी इमरान के जमान पार्क आवास के बाहर एकत्र हुए थे, क्योंकि उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट बाकी थे. हालांकि, पुलिस अधिकारी ने उस मामले का विवरण देने से इनकार कर दिया, जिसमें इस्लामाबाद पुलिस इमरान के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी.

अधिकारी ने कहा कि "बेशक, हम मामले के बारे में जानते हैं लेकिन हमें ऐसे विवरणों पर चर्चा क्यों करनी चाहिए?" यह पूछे जाने पर कि गिरफ्तारी के बाद इमरान को कहां ले जाया जाएगा, बुखारी ने कहा कि "पहले इसे होने दीजिए, फिर अल्लाह ने चाहा तो हम आपको बताएंगे."

पुलिस और इमरान समर्थक आमने-सामने

इस समर्थन पर मरियम नवाज शरीफ ने कहा है कि अगर कोई भी पुलिस का जवान घायल होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी इमरान खान की होगी. इस समय दोनों पुलिस और समर्थक आमने-सामने खड़े हैं. बड़ी हिंसा होने की आशंका जाहिर की जा रही है.

PTI के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने गठबंधन सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि पूरे समूह ने तोशखाना लूट लिया, लेकिन पुलिस केवल इमरान की गिरफ्तारी की मांग कर रही है.

क्या है तोशखाना मामला?

PTI प्रमुख इमरान पर तोशखाना (सरकारी खजाना) से रियायती मूल्य पर प्रधानमंत्री के रूप में प्राप्त एक महंगी ग्रैफ कलाई घड़ी सहित उपहार खरीदने और उन्हें लाभ के लिए बेचने का आरोप है. इमरान खान द्वारा बेचे गए तोशखाना उपहारों पर विवाद के बीच पाकिस्तान सरकार ने पहली बार पूर्व राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों और अन्य अधिकारियों द्वारा अपने पास रखे गए विदेशी उपहारों का विवरण सार्वजनिक किया है. इसके मुताबिक कुछ अधिकारियों को छोड़कर अधिकांश ने उपहार मुफ्त में अपने पास रख लिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×