ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान :देशद्रोह मामले में मुशर्रफ के खिलाफ फैसला सुरक्षित  

मामले में फैसला 28 नवंबर को सुनाया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और रिटायर्ड जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. डॉन न्यूज के मुताबिक, तीन सदस्यीय पीठ की अगुवाई कर रहे न्यायमूर्ति वकार अहमद सेठ ने पूछा कि मुशर्रफ के वकील कहां हैं. अदालत के एक विशेष रजिस्ट्रार ने उन्हें बताया कि वकील उमरा करने गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके बाद, न्यायमूर्ति सेठ ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के वकील को मंगलवार को अपनी दलीलें पेश करने का तीसरा मौका दिया गया था.

सुनवाई थोड़े समय के लिए स्थगित कर दी गई, जिसके बाद अदालत ने कहा कि मामले में फैसला 28 नवंबर को सुनाया जाएगा. इसके अलावा, अदालत ने कहा कि मुशर्रफ के वकील 26 नवंबर तक लिखित तर्क प्रस्तुत कर सकते हैं.

इनपुट:IANS

यह भी पढ़ें: शिवसेना का BJP से सवाल, हमें NDA से निकालने वाले तुम कौन?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×