ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौजूदा हालात में भारत के साथ कोई कारोबार नहीं: पाकिस्तानी PM

कैबिनेट के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद इमरान खान का फैसला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से कपास और चीनी के आयात के मुद्दे पर अपने कैबिनेट के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद फैसला किया है कि मौजूदा हालात में पड़ोसी देश के साथ किसी भी तरह के कारोबार को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता. पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को विचार-विमर्श के बाद वाणिज्य मंत्रालय और अपनी वित्तीय टीम को वैकल्पिक सस्ते स्रोत और जरूरी चीजों का आयात कर संबंधित सेक्टर, कपड़ा और चीनी उद्योगों को मदद के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) के सामने कई प्रस्ताव पेश किए गए हैं, जो आर्थिक और वाणिज्यिक दृष्टिकोण से इन सुझावों पर विचार करती है. मौजूदा मामले में ईसीसी ने घरेलू जरूरतों को देखते हुए भारत से कपास और चीनी के आयात के लिए स्वीकृति दी थी.

ईसीसी के फैसले के मद्देनजर खान ने शुक्रवार को अपनी कैबिनेट के अहम सदस्यों के साथ बैठक की और यह फैसला किया कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ तनाव के कारण मौजूदा हालात में पड़ोसी देश के साथ किसी भी कारोबार को आगे नहीं बढ़ा सकता.

0

भारत ने कहा है कि वो आतंकवाद, दुश्मनी और हिंसा से मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ संबंध सामान्य करने को इच्छुक है और यह पाकिस्तान पर है कि वो ऐसा माहौल बनाए. भारत ने यह भी कहा है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों एकसाथ नहीं चल सकते.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×