ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक को अमेरिका की परवाह नहीं, कहा- नहीं चाहिए रुका हुआ पैसा 

पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने कहा,  अमेरिका सैन्य सहायता जारी न रखे 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान ने कहा है कि उसे अमेरिकी सैन्य सहायता की परवाह नहीं है. पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा ने कहा है कि उनका देश नहीं चाहता कि सैन्य सहायता रोके जाने के बाद अमिरका इसे फिर बहाल करे. उन्होंने कहा कि अमेरिका के रवैये से उनका देश छला हुआ महसूस कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनरल बाजवा ने कहा कि हम नहीं चाहते कि अमेरिका सैन्य सहायता रोकने के बाद दोबारा इसे बहाल करे लेकिन हम यह जरूर चाहते हैं कि वह आतंक के खिलाफ पाकिस्तान के योगदान को सम्मानजनक मान्यता दे. आतंक के खिलाफ कार्रवाई में पाकिस्तान का बड़ा योगदान है और उसने कई बलिदान दिए हैं. आतंक के खिलाफ लड़ने में पाकिस्तान ने जबरदस्त प्रतिबद्धता दिखाई है.

0

नए साल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि आतंक पर नकेल कसने के नाम पर पिछले 15 साल में पाकिस्तान अमेरिका से 33 अरब डॉलर ले चुका है लेकिन बदले में उसे झूठ और फरेब ही मिला है. इसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान की सैन्य सहायता रोक दी. इसमें पाकिस्तान को मिलने वाला 25 करोड़ डॉलर शामिल है. फॉरेन मिलिट्री फाइनेंसिंग फंड और कोलिशन सपोर्ट फंड (सीएसएफ) के तहत उसे सात करोड़ डॉलर दिया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने कहा,  अमेरिका सैन्य सहायता जारी न रखे 
पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्तों में तल्खी बरकरार 
(फोटो: द क्विंट)

जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान अपने यहां अफगानिस्तान नागरिकों की गैरकानूनी गतिविधियों के प्रति अमेरिकी चिंता से वाकिफ है. हमने रद्द उल फसाद के तहत पाकिस्तान में हर तरह के आतंकियों के खिलाफ कदम उठाए हैं. इस बीच, पाकिस्तान और अमेरिकी अधिकारियों के बीच सैन्य सहायता रोके जाने के मसले पर बातचीत हुई है. हालांकि इस बारे में उन्होंने कोई खास जानकारी देने से इनकार कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों और हक्कानी नेटवर्क को काबू नहीं कर रहा है. इसके बाद दोनों के रिश्तों में तनातनी का दौर चल रहा है.

इनपुट : पीटीआई

यह भी पढ़ें : साल दर साल अमेरिका से पैसे के लिए तरसता पाकिस्तान!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×