ADVERTISEMENTREMOVE AD

नॉत्रे डेम कैथेड्रल की आग पर पाया गया पूरी तरह से काबू

पेरिस के नॉत्रे डेम कैथेड्रल में भीषण आग से कैथेड्रल का शिखर जल कर खाक हो चुका है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पेरिस के बीचोबीच स्थित मध्ययुगीन नॉत्रे डेम कैथेड्रल में सोमवार दोपहर को लगी बड़ी आग पर काबू पा लिया गया है. इस बड़ी आग से 12वीं शताब्दी के कैथेड्रल में भारी क्षति हुई. फायरफाइटर्स ने चर्च की मुख्य इमारत को तो बचा लिया गया, मगर इसकी छत और एक गुंबद को बचाया नहीं जा सका.

गॉथिक आर्किटेक्चर के शानदार नमूने इस कैथेड्रल को देखने हर साल लाखों पर्यटक पेरिस आते हैं. इसी अहमियत को समझते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस चर्च को फिर से बनाने का वादा किया है. वहीं दुनियाभर से इस चर्च को री-स्टोर करने के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं.

8:46 AM , 16 Apr

आग पर पूरी तरह पाया गया काबू

नॉत्रे डेम कैथेड्रल में लगी भीषण आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. फायर फाइटर्स अब पूरे बिल्डिंग में आखिरी तफ्तीश में जुटे हैं. देखा जा रहा है कि कहीं कोई भी चिंगारी बाकी न हो. नॉत्रे डेम कैथेड्रल के दो टावर सुरक्षित हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:21 AM , 16 Apr

'नॉत्रे डेम को फिर से बनाया जायेगा'

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि नॉत्रे डेम को फिर से बनाया जायेगा. फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का कहना है कि जो सबसे बुड़े हालात हो सकते थे उससे इसे बचा लिया गया.

3:11 AM , 16 Apr

नॉत्रे डेम का मुख्य स्ट्रक्चर अभी सही सलामत

हालांकि इस भीषण आग से कैथेड्रल का शिखर जल कर खाक हो चुका है मगर राहत की बात ये है कि नॉत्रे डेम का मुख्य स्ट्रक्चर अभी सही सलामत है. पेरिस फायर विभाग के अधिकारीयों ने इस बात की जानकारी दी.

1:03 AM , 16 Apr

फायर फाइटर्स ने आग पर पाया काबू

अग्निशामक दस्ते ने पेरिस में नॉत्रे डेम कैथेड्रल की छत से उठने वाली आग की लपटों पर पानी छिड़क कर काबू पाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 15 Apr 2019, 11:26 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×