पेरिस के बीचोबीच स्थित मध्ययुगीन नॉत्रे डेम कैथेड्रल में सोमवार दोपहर को लगी बड़ी आग पर काबू पा लिया गया है. इस बड़ी आग से 12वीं शताब्दी के कैथेड्रल में भारी क्षति हुई. फायरफाइटर्स ने चर्च की मुख्य इमारत को तो बचा लिया गया, मगर इसकी छत और एक गुंबद को बचाया नहीं जा सका.
गॉथिक आर्किटेक्चर के शानदार नमूने इस कैथेड्रल को देखने हर साल लाखों पर्यटक पेरिस आते हैं. इसी अहमियत को समझते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस चर्च को फिर से बनाने का वादा किया है. वहीं दुनियाभर से इस चर्च को री-स्टोर करने के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं.
आग पर पूरी तरह पाया गया काबू
नॉत्रे डेम कैथेड्रल में लगी भीषण आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. फायर फाइटर्स अब पूरे बिल्डिंग में आखिरी तफ्तीश में जुटे हैं. देखा जा रहा है कि कहीं कोई भी चिंगारी बाकी न हो. नॉत्रे डेम कैथेड्रल के दो टावर सुरक्षित हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
'नॉत्रे डेम को फिर से बनाया जायेगा'
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि नॉत्रे डेम को फिर से बनाया जायेगा. फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का कहना है कि जो सबसे बुड़े हालात हो सकते थे उससे इसे बचा लिया गया.
नॉत्रे डेम का मुख्य स्ट्रक्चर अभी सही सलामत
हालांकि इस भीषण आग से कैथेड्रल का शिखर जल कर खाक हो चुका है मगर राहत की बात ये है कि नॉत्रे डेम का मुख्य स्ट्रक्चर अभी सही सलामत है. पेरिस फायर विभाग के अधिकारीयों ने इस बात की जानकारी दी.
फायर फाइटर्स ने आग पर पाया काबू
अग्निशामक दस्ते ने पेरिस में नॉत्रे डेम कैथेड्रल की छत से उठने वाली आग की लपटों पर पानी छिड़क कर काबू पाया.