ADVERTISEMENTREMOVE AD

पलोसी ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग धाराओं के मसौदे को मंजूरी दी

पलोसी ने कहा वह ‘दुखी होकर लेकिन भरोसे और विनम्रता’’ से महाभियोग की धाराओं का मसौदा तैयार करने की मंजूरी दे रही हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पलोसी ने गुरुवार को घोषणा की कि सदन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की धाराओं का मसौदा तैयार करने को लेकर आगे बढ़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पलोसी ने ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा, ‘’हमारा लोकतंत्र दांव पर है, राष्ट्रपति ने हमारे सामने कोई विकल्प नहीं छोड़ा सिवाय इसके कि कार्रवाई की जाए.’’ इस घोषणा के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी ने महाभियोग प्रस्ताव पर मतदान की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है और माना जा रहा है कि क्रिसमस के दौरान यह होगा.
0

‘राष्ट्रपति के काम से संविधान का घोर उल्लंघन हुआ है’’

उन्होंने कहा कि वह ‘‘दुखी होकर लेकिन भरोसे और विनम्रता’’ से महाभियोग की धाराओं का मसौदा तैयार करने की मंजूरी दे रही हैं.पलोसी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति के कार्यो से संविधान का घोर उल्लंघन हुआ है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महाभियोग के केंद्र में जुलाई में राष्ट्रपति ट्रंप की यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन पर की गई बातचीत है. आरोप है कि ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के खिलाफ जांच के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमारा लोकतंत्र दांव पर : पलोसी

पलोसी ने कहा, ‘‘हमारा लोकतंत्र दांव पर है. उन्होंने औपचारिक घोषणा में कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने कोई विकल्प नहीं छोड़ा सिवाय कार्रवाई करने के क्योंकि वह एक बार फिर अपने फायदे के लिए चुनाव को भ्रष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. राष्ट्रपति सत्ता के दुरुपयोग, राष्ट्रीय सुरक्षा को कमतर करने और हमारे चुनाव की शुचिता को खतरे में डालने के कृत्य में शामिल हैं.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले दिन में पलोसी ने घोषणा की थी कि वह राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ सदन में चल रही महाभियोग जांच के बारे में असाधारण बयान जारी करेंगी.

डेमोक्रेट देश के 45वें राष्ट्रपति को हटाने के लिए क्रिसमस के समय मतदान कराने की तैयारी कर रहे हैं. पलोसी ने उम्मीद जताई थी कि ऐसी स्थिति से बचा जा सकता है लेकिन अब यह असंभव दिख रहा है.

(इनपुट : भाषा)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×