फ्रांस में हो रहे G7 समिट में 26 अगस्त को पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की द्विपक्षीय बैठक हुई. पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सारे रिश्ते द्विपक्षीय हैं. दोनों देश मिलकर सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.
वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से मेरी बातचीत हुई है. कश्मीर दोनों देशों का आपसी मामला है. दोनों देश आपस में बातचीत से समस्याएं सुलझा लेंगे.
- ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका हैं G7 के सदस्य
- विशेष अतिथि के तौर पर G7 समिट में हिस्सा ले रहे हैं पीएम मोदी
- जी7 समिट से इतर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हुई मुलाकात
ट्रंप ने ट्वीट करके कहा- अपने प्रधानमंत्री दोस्त के साथ मुलाकात शानदार रही
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कश्मीर पर पाकिस्तान को झटका, ट्रंप ने ठुकराई मध्यस्थता की पेशकश
G7 समिट में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमने कल रात कश्मीर के बारे में बात की थी. प्रधानमंत्री मोदी को वास्तव में लगता है कि सब कुछ उनके कंट्रोल में है. वो पाकिस्तान के साथ बात करेंगे और मुझे यकीन है कि वो कुछ ऐसा करेंगे जो बहुत अच्छा होगा. दोनों देश मिलकर समस्याओं को सुलझा लेंगे.”
भारत-पाकिस्तान मिलकर सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं: पीएम मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा-
- भारत-पाकिस्तान को गरीबी और अशिक्षा से लड़ना है
- भारत-पाकिस्तान के बीच सारे रिश्ते द्विपक्षीय हैं
- यही कारण है कि हम किसी दूसरे देश को परेशान नहीं करते हैं
- दोनों देश मिलकर सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं
- 1947 के पहले से ही भारत-पाकिस्तान एक है