ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

TikToK, Helo जैसी ऐप पर बैन क्या चीन को सबक सिखाने के लिए काफी है?

इस बैन के बाद जिन सैंकड़ों कंपनियों में चीन का निवेश है उनका क्या?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सरहद पर चीन के साथ तनाव के मद्देनजर भारत सरकार ने चीनी मूल के 59 ऐप्लिकेशन्स और वेब सर्विसेज पर बैन लगा दिया है.

हमारे हैंडसेट में जाने अनजाने में डाउनलोड हुए ना जाने कितने ऐप हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए. हमने कहां गौर किया था कि कौन सा ऐप चीनी है, कौन सा अमेरिकी और कौन सा शुद्ध देसी. वो तो बस जरूरत के मुताबिक डाउनलोड होते गए.

लेकिन 29 जून को सरकार ने जब TikTok, Shareit, WeChat, UC Browser, Helo समेत 59 ऐप्स को बैन करने का ऐलान किया तो पता चला कि ये सब चीनी घुसपैठिए हैं जो हमारे मोबाइल फोन में घुसकर हमारी सेक्योरिटी और प्राइवेसी की जासूसी कर रहे हैं.

सुर्खियां कुछ ऐसी बनीं कि हमने सरहद पर चीन की गुंडागर्दी का करारा जबाव दिया है. चीनी इकनॉमी की इससे कमर टूट जाएगी वगैरह. लेकिन सवाल कई हैं.

  • मसलन जिन सैंकड़ों कंपनियों में चीन का निवेश है उनका क्या?

  • भारत और चीन के साइबर रिश्ते क्या हैं?

  • क्या हमारे देश का साइबर कानून इतना लचीला है कि चीनी कंपनियां उसमें आराम से सेंध लगा सकती हैं?

इन्हीं पहलुओं को आज पॉडकास्ट में एक्सपर्ट्स से समझेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×