ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रेग्जिट की राह में रोड़ा, जानें अब आगे क्या?

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए 29 मार्च ब्रेग्जिट की तारीख के तौर पर निर्धारित है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे को ब्रेजिग्ट के प्रस्ताव पर बड़ा झटका लगा है. उनका यह प्रस्ताव मंगलवार को संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में मतों के भारी अंतर से गिर गया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 202 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 432 वोट पड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए 29 मार्च ब्रेग्जिट की तारीख के तौर पर निर्धारित है. हाउस ऑफ कॉमन्स में ब्रेग्जिट प्रस्ताव के गिरने के बाद विपक्षी लेबर पार्टी बुधवार को टेरीजा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद क्या-क्या स्थितियां बन सकती हैं? चलिए, इस सवाल के जवाब के लिए कुछ संभावित स्थितियों पर नजर दौड़ाते हैं:

0

आम चुनाव

बुधवार को टेरीजा अगर संसद का विश्वास हासिल करने में नाकाम साबित होती हैं, तो उन्हें या किसी और को 14 दिन के अंदर संसद का विश्वास हासिल करना होगा. ऐसा ना हो पाने की सूरत में ब्रिटेन में आम चुनाव की घोषणा होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रेग्जिट प्रस्ताव पर संसद में दोबारा वोटिंग

बुधवार को अश्विवास प्रस्ताव जीतने की सूरत में टेरीजा मे ब्रेग्जिट प्रस्ताव को दोबारा वोटिंग के लिए संसद में ला सकती हैं. ऐसे में वह सांसदों से अपील कर सकती हैं कि वे एक बार फिर से विचार कर वोटिंग करें. मंगलवार को टेरीजा के प्रस्ताव के खिलाफ खुद उनकी ही कंजर्वेटिव पार्टी के 100 से ज्यादा सांसदों ने वोट किया. ऐसे में इस मुद्दे पर टेरीजा के सामने अपनी पार्टी के सभी सांसदों का साथ पाने की भी चुनौती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रेग्जिट पर दोबारा रेफरेंडम

टेरीजा मे ब्रेजिग्ट को लेकर ब्रिटेन में दोबारा रेफरेंडम (जनमत संग्रह) करवा सकती हैं. अब तक वह ऐसा करने से इनकार करती रही हैं, लेकिन कोई और रास्ता ना दिखने पर वह ऐसा कर सकती हैं. हालांकि ऐसा करने के लिए संसद की मंजूरी जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेरीजा 'बेहतर' डील की ओर बढ़ें

ऐसा भी हो सकता है कि टेरीजा मे यूरोपीय संघ के साथ बातचीत करके ऐसी डील तक पहुंचें, जिसे ब्रिटेन में आसानी से स्वीकारा जा सके. इस प्रक्रिया में टेरीजा विपक्षी लेबर पार्टी को भी साथ लाने की कोशिश कर सकती हैं.

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए 29 मार्च ब्रेग्जिट की तारीख के तौर पर निर्धारित है.
टेरीजा मे की मुश्किलें बढ़ीं 
(फोटो: एपी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD


ईयू से ब्रेग्जिट की तारीख आगे बढ़ाने की मांग करें

टेरीजा मे यूरोपीय यूनियन से ब्रेग्जिट की तारीख आगे बढ़ाने की मांग भी कर सकती हैं. हालांकि इस पर यूरोपीय यूनियन के सहमत होने की संभावना तभी है, जब ब्रिटेन में जल्द ही चुनाव या रेफरेंडम की स्थिति बन जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×