अमेरिका में 24 अगस्त से रिपब्लिकन पार्टी का नेशनल कन्वेंशन (RNC) शुरू हो रहा है. पार्टी ने ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस को आधिकारिक रूप से दोबारा उम्मीदवार बना दिया है. ऐसी खबरें हैं कि चार दिन चलने वाले इस कन्वेंशन में हर दिन ट्रंप की स्पीच होगी. ट्रंप अपने वोटर और अमेरिकी लोगों के सामने उनको दोबारा व्हाइट हाउस भेजने के लिए अपने विचार रखेंगे. इस कन्वेंशन से क्या उम्मीद की जा सकती है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल होने वाले हैं, आइए जानते हैं.
पिछले हफ्ते डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना कन्वेंशन मुख्य तौर पर वर्चुअली आयोजित करके इतिहास बना दिया था. रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में डेमोक्रेट्स को पछाड़ने की धुन देखने को मिल सकती है. हालांकि, इवेंट का बड़ा हिस्सा इसके असली वेन्यू नॉर्थ कैरोलिना के शार्लोट में होने की संभावना है.
कन्वेंशन से क्या उम्मीदें हैं?
ग्रैंड ओल्ड पार्टी (GOP) कही जाने वाली रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं ने डेमोक्रेटिक कन्वेंशन की जमकर आलोचना की थी. उनका कहना था कि चारों दिन डेमोक्रेट्स ने सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप पर ही हमला बोला और अपना कोई विजन सामने नहीं रखा.
रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के प्रेस सचिव मैंडी मैरिट ने RNC को लेकर कहा कि इसमें अमेरिकी लोगों की कहानियों को दिखाया जाएगा, जिनकी जिंदगी में राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों की वजह से बदलाव आया है. मैरिट ने कहा, "DNC में जहां सिर्फ बांटने और नकारात्मकता पर ध्यान दिया गया, RNC उनका सम्मान करेगा जिन्होंने हमारे देश को महान बनाया है."
रिपब्लिकन पार्टी की चेयरपर्सन रौना मैकडेनियल ने फॉक्स न्यूज से पिछले हफ्ते कन्वेंशन को लेकर कहा था, "ये ज्यादा आकांक्षाओं से भरा और कम हमलावर होगा."
डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस महामारी, चीन के साथ तकरार और गिरती अर्थव्यवस्था के बीच अपने दोबारा चुने जाने का केस पेश करेंगे. डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में अपने ऊपर लगे आरोपों पर भी ट्रंप जवाब दे सकते हैं. हाल ही में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ प्रदर्शनों के दौरान ट्रंप पर ‘नस्लभेदी’ होने के आरोप लगे थे और ये इस चुनाव में काफी बड़ा मुद्दा भी बनता दिख रहा है. ऐसे में ट्रंप खुद को एक पॉजिटिव और बैलेंस नेता के तौर पर कैसे दिखाते हैं, ये देखना दिलचस्प हो सकता है.
कन्वेंशन में किस-किस की स्पीच होगी?
डोनाल्ड ट्रंप कैंपेन ने जो लिस्ट जारी की है, उसके मुताबिक कन्वेंशन में इन लोगों की स्पीच होगी:
- अमेरिकी की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप
- डोनाल्ड ट्रंप जूनियर
- अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो
- अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस
- साउथ कैरोलिना के सीनेटर टीम स्कॉट
- हाउस माइनॉरिटी व्हिप और लुइसियाना से रिप्रेजेन्टेटिव स्टीव स्केलीज
- फ्लोरिडा से रिप्रेजेन्टेटिव मैट गेट्ज
- ओहायो से रिप्रेजेन्टेटिव जिम जॉर्डन
- UN में पूर्व राजदूत और साउथ कैरोलिना की गवर्नर निकी हैली
- RNC चेयरपर्सन रौना मैकडेनियल
- डेमोक्रेटिक पार्टी से जॉर्जिया स्टेट रिप्रेजेन्टेटिव वरनॉन जोंस
- नर्स एमी जॉनसन फोर्ड
- ट्रंप कैंपेन फंडरेजर किम्बर्ली गिल्फोइल
- ट्रंप कैंपेन एडवाइजर नेटली हार्प
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)