ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉबर्ट ट्रंप का निधन,बड़े भाई डोनाल्ड बोले-तुम हमेशा दिल में रहोगे

शुक्रवार को ही डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट ट्रंप से मुलाकात की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी एक स्टेटमेंट के मुताबिक, रॉबर्ट ट्रंप की मौत शनिवार को न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बहुत भारी दिल के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे भाई रॉबर्ट का आज रात निधन हो गया है. वह न केवल मेरा भाई था, बल्कि वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त था. उसकी कमी बहुत खलेगी, लेकिन हम फिर मिलेंगे. उसकी यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी. मैं तुम्हें प्यार करता हूं रॉबर्ट.
शनिवार रात को जारी किए स्टेटमेंट में डोनाल्ड ट्रंप के शब्द

सीएनएन की रिपोर्ट में पूरे मामले से जुड़े दो लोगों के हवाले से बताया गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को रॉबर्ट के निधन से पहले अस्पताल फोन भी लगाया था. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों की बात हो पाई या फिर रॉबर्ट की खराब हालत की वजह से बात नहीं हो पाई.

इससे पहले शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने अस्पताल में जाकर रॉबर्ट ट्रंप की हालत का जायजा लिया था.

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने शनिवार रात को ट्विटर पर लिखा, "अंकल रॉबर्ट, हमें आपसे प्यार है. आप हमेशा हमारे दिलों और प्रार्थनाओं में रहेंगे."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप अपने भाई अंतिम क्रियाकर्म में शामिल हो सकते हैं. लेकिन अब तक इस बारे में कोई भी डीटेल जारी नहीं की गई हैं.

अभी तक रॉबर्ट ट्रंप की बीमारी के बारे में भी कुछ साफ नहीं हो पाया है. उनकी बीमारी की डीटेल सार्वजनिक नहीं की गई हैं. लेकिन वे पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे.

पढ़ें ये भी: संडे व्यू: बाजार की ताकत से भारत मजबूत, पर्यटन के लिए बुरा दौर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें