Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के रणनीतिक बंदरगाह शहर मारियुपोल (Mariupol) पर कब्जा कर लेने का दावा किया है. हालांकि मारियुपोल के अजोवस्टल मेटलर्जिकल प्लांट (Azovstal steel plant) पर कब्जे का दावा नहीं किया गया है, जिसको लगभग 2,000 यूक्रेनी सैनिकों ने इस इलाके में अपना अंतिम गढ़ बना रखा है.
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रूस के रक्षा मंत्री Sergei Shoigu ने गुरुवार, 21 अप्रैल को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया कि अजोवस्टल स्टील प्लांट को "सुरक्षित रूप से ब्लॉक" किया गया है, जहां यूक्रेनी सेना और सैकड़ों नागरिक छिपे हुए हैं. इसके अलावा बाकी मारियुपोल शहर को "मुक्त" कराने का दावा किया गया.
पुतिन का आदेश अजोवस्टल स्टील प्लांट की चारों ओर से घेराबंदी हो
रूसी के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने सैनिकों को आदेश दिया है कि वे मारियुपोल में यूक्रेनी के अंतिम गढ़ अजोवस्टल स्टील प्लांट पर सीधा हमला न करें.
द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार व्लादिमीर पुतिन ने अजोवस्टल स्टील प्लांट पर सीधा हमला करने की योजना को "अव्यावहारिक" बताया हैऔर इसके बजाय रूसी सैनिकों को इस क्षेत्र की घेराबंदी करने का आदेश दिया है "ताकि एक मक्खी भी न निकल सके".
पुतिन ने टेलीविजन पर प्रसारित बैठक के दौरान कहा कि “इस इंडस्ट्रियल फैसिलिटी की भूल-भुलैया में उतरने और अंडरग्राउंड रेंगने की कोई जरुरत नहीं है. इस इलाके को ब्लॉक कर दो... ताकि एक मक्खी भी न निकल सके."
व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के सैनिकों से सरेंडर करने को भी कहा. पुतिन ने कहा कि रूस उनके साथ सम्मान से पेश आएगा और घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करेगा.
अजोवस्टल स्टील प्लांट मारियुपोल शहर के दक्षिण-पूर्व में चार वर्ग मील में फैसला है. रूस के रक्षा मंत्री Sergei Shoigu ने पुतिन को बताया है कि रूसी सेना को स्टीलवर्क्स, सुरंगों और वर्कस्टेशन में छिप कर लड़ रहे यूक्रेनियन को हराने में कई और दिन लगेंगे.
अजोवस्टल स्टील प्लांट में कितने यूक्रेनी?
यह स्पष्ट नहीं है कि साइट पर कितने सैनिक हैं. कुछ अनुमानों के अनुसार अजोवस्टल स्टील प्लांट में 2,000 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों मोर्चा संभाल रखा है.
यूक्रेन के उप प्रधान मंत्री Olha Stefanishyna ने रूस से 500 घायल यूक्रेनी सैनिकों और लगभग 1,000 नागरिकों को निकालने में मदद मांगी है.
मालूम हो कि मारियुपोल ने पिछले सप्ताह भर के रूस-यूक्रेन के बीच के अबतक के युद्ध की सबसे तीव्र लड़ाई देखी है. इसपर कब्जे का रणनीतिक और प्रतीकात्मक महत्व है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)