भारतीय-अमेरिकी इकोनॉमिक एडवाइजर दलीप सिंह यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ रूस की कार्रवाइयों को लेकर रूस पर प्रतिबंध लगाने के लिए बाइडेन प्रशासन की कोशिशों का नेतृत्व कर रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार, 21 फरवरी को यूक्रेन के 'डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपल्स रिपब्लिक' क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने के आदेश पर हस्ताक्षर किया. रूस के इस फैसले के बाद तनाव बढ़ गया और यूक्रेन पर मॉस्को के हमले का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है.
दलीप सिंह इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स के डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर और नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डिप्टी डायरेक्टर हैं.
उन्होंने कुछ ही दिनों के अंदर व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंट रूम में दूसरी बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि वो डिमांड के बाद वापस आए हैं और एडमिनिस्ट्रेशन की रूस पॉलिसी में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
दलीप सिंह ने अपने बयान में कहा कि पिछले कई दिनों से जताई जा रही आशंका के बाद रूस यूक्रेन पर रूस द्वारा आक्रमण शुरू हो चुका है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सहयोगियों और भागीदारों के साथ बातचीत की.
उन्होंने कहा कि जर्मनी के बातचीत के बाद रूस की नॉर्ड स्ट्रीम 2 नेचरल गैस पाइपलाइन नहीं शुरू की जाएगी.
रूस द्वारा नियंत्रित एक बेशकीमती गैस पाइपलाइन में 11 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश है जो अब बर्बाद हो जाएगा.दलीप सिंह
उन्होंने कहा कि हमने अपने फाइनेंसिल सैंक्शन पॉवर का प्रदर्शन किया है. यह करके हमने किसी भी तरह की गलती नहीं की है.
'हम Promsvyazbank को भी ब्लॉक कर रहे हैं'
इकोनॉमिक एडवाइजर दलीप सिंह ने बताया कि रूस का पांचवां सबसे बड़ा फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन, VEB क्रेमलिन के लिए बेदह महत्वपूर्ण है, जिसके पास 50 बिलियन अमेरीकी डॉलर से अधिक की संपत्ति है. हम Promsvyazbank को भी पूरी तरह से ब्लॉक कर रहे हैं. यह एक ऐसा बैंक है जिसके पास 35 बिलियन अमेरीकी डॉलर की संपत्ति है, जो रूसी सेना को वित्तपोषित करती है.
उन्होंने आगे कहा कि पूरी तरह से ब्लॉक करने का मतलब है कि ये बैंक अब न तो अमेरिका के साथ और न ही यूरोप के साथ कोई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे. मैं पूरी तरह से स्पष्ट कर दूं, कोई भी रूसी वित्तीय संस्थान सुरक्षित नहीं है.
अगर रूस, यूक्रेन के खिलाफ आगे बढ़ता है तो हम दो सबसे बड़े रूसी वित्तीय संस्थानों पर कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं. ये संस्थान सामूहिक रूप से लगभग 750 बिलियन अमेरीकी डालर की संपत्ति रखते हैं.दलीप सिंह, इकोनॉमिक एडवाइजर
उन्होंने कहा कि हमने अमेरिका और यूरोप से नए वित्तपोषण से रूसी सरकार, रूसी सेंट्रल बैंक और रूसी सॉवरेन वेल्थ फंड को भी काट दिया है. क्रेमलिन अब अमेरिका या यूरोप से पैसे नहीं जुटा सकता है और वो अब अमेरिका या यूरोपीय वित्तीय बाजारों पर व्यापार नहीं कर सकता है.
अमेरिका ने रूसी एलीट और उनके परिवार के सदस्यों के एक समूह को पूरी तरह से बैन कर दिया है.
दलीप सिंह ने कहा कि अन्य रूस एलीट वर्ग और उनके परिवार के सदस्यों को नोटिस दिया गया है कि उन पर भी अतिरिक्त कार्रवाई की जा सकती है.
रूस द्वारा यह एक हमले की शुरुआत थी और यह अमेरिका द्वारा यह एक प्रतिक्रिया की शुरुआत थी. हमने जो कार्रवाई की है वह केवल पहली किश्त थी. यदि पुतिन आगे बढ़ते हैं, तो हम वित्तीय प्रतिबंधों और निर्यात से संबंधित फैसले लेंगे और आगे बढ़ेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)