ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी का लेटर-रूस ने निर्दोष लोगों की सामूहिक हत्या की

ओलेना ने मीडिया से अपील की है कि मौजूदा वक्त में यूक्रेन में जो हो रहा है उसे दिखाते रहें और सच्चाई बताते रहें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का ने 9 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर ग्लोबल मीडिया को संबोधित करते हुए एक ओपन लेटर पोस्ट किया. लेटर में उन्होंने क्रेमलिन के नागरिकों की सामूहिक हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह पत्र विभिन्न मीडिया आउटलेट्स द्वारा इंटरव्यू के लिए की गई गुजारिश का जवाब है. एक हफ्ते पहले जो हुआ उस पर यकीन करना नामुमकिन था. इससे पहले हमारे देश में शांति थी, हमारे शहर, कस्बे और गांव खुशहाल लोगों से भरे हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि, 24 फरवरी को जैसे ही रूस ने यूक्रेन पर हमला किया उसके बाद हुई अराजकता से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. रूसी टैंकों ने यूक्रेन का बॉर्डर क्रॉस किया, फाइटर जेट्स हमारे एयरस्पेस में प्रवेश कर गए और मिसाइल लॉन्चरों से हमारे शहरों को घेर लिया गया.

ओलेना जेलेंस्का यूक्रेन की फर्स्ट लेडी हैं, जिन्होंने रूस द्वारा की गई कार्रवाई को “यूक्रेन के नागरिकों की सामूहिक हत्या” बताया.

उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं और बच्चे बेसमेंट और बम शेल्टर में वक्त गुजार रहे हैं. आप सभी ने कीव और खार्किव मेट्रो स्टेशनों से इस तरह की फोटोज देखा होगा, जहां लोग अपने बच्चों और पालतू जानवरों के साथ फर्श पर पड़े हुए हैं.

हालांकि रूस का दावा है कि वह नागरिकों के खिलाफ युद्ध नहीं छेड़ रहा है. जेलेंस्का ने कहा कि वो मरने वाले लोगों के नाम याद रखेंगी.उन्होंने आगे कहा कि हमले का सबसे विनाशकारी और भयानक नतीजों का शिकार बच्चे हुए हैं. मौजूदा वक्त में कई बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने अपने जीवन में शांति नहीं महसूस की है.

आठ साल की ऐलिस, जो ओख्तिरका की सड़कों पर मर गईं, जबकि उनके दादा ने उसको बचाने की कोशिश की. कीव शहर की पोलीना, जो गोलाबारी में अपने माता-पिता के साथ मर गईं. 14 साल की आर्सेनी को सिर में मारा गया था और उसे बचाया नहीं जा सका क्योंकि भीषण आग के कारण एम्बुलेंस सही वक्त पर उसके पास नहीं पहुंच सकी.
ओलेना जेलेंस्का

कुछ लोगों के लिए ये सब केवल युद्ध का नतीजा है लेकिन यूक्रेन के नागरिकों के लिए यह एक डरावना सच है. नागरिक फंसे और डरे हुए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि यह उन लोगों के लिए एक डरावना अनुभव है, जिन्हें उपचार और गहन देखभाल की जरूरत है, वे बेहद बुरी स्थिति में हैं. बेसमेंट में इंसुलिन इंजेक्ट करना कितना आसान है? या भीषण आग में अस्थमा की दवा लेना? उन हजारों कैंसर रोगियों की बात ही ना कीजिए, जिनकी कीमोथेरेपी और रेडिएशन ट्रीटमेंट के लिए जरूरी चीजें अब अनिश्चित काल के लिए टल चुकी हैं.

उन्होंने कहा कि यह युद्ध इन निर्दोष लोगों के खिलाफ एक अपराध है.

ओलेना जेलेंस्का ने आगे कहा कि यूक्रेन के लोग थके हुए हैं, परेशान हैं और उन्हें अपने प्रियजनों को छोड़ना पड़ा है.

सड़कों पर शरणार्थियों की बाढ़ आ गई है. लोग रो रहे हैं क्योंकि वे अपने परिवारों से अलग होने को मजबूर हैं. लेकिन इन सभी खतरों के बाद भी यूक्रेनी नागरिक हार नहीं माने हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोग राजनीतिक विचारों, अपनी मूल भाषा, आस्था और राष्ट्रीयता की परवाह किए बिना, एकता के साथ खड़े हैं.

जेलेंस्का ने यूक्रेन का समर्थन करने के लिए प्रोटेस्ट करने वाले दुनिया भर के लोगों का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि हम आपको देखते हैं, हम यहां देख रहे हैं और आपके समर्थन की सराहना करते हैं.

उन्होंने कहा यूक्रेन शांति चाहता है, लेकिन यूक्रेन अपने बॉर्डर्स की रक्षा करेगा, अपने पहचान की रक्षा करेगा, यह कभी नहीं झुकेगा.

उन्होंने आगे मीडिया से अपील की कि यूक्रेन में मौजूदा वक्त में जो हो रहा है उसे शेयर करते रहें, दिखाते रहें और सच बताते रहें.

जेलेंस्का ने कहा कि रूसी संघ द्वारा छेड़े गए इन्फॉर्मेशन वॉर में हर सबूत जरूरी है

ADVERTISEMENTREMOVE AD
और इस पत्र के साथ, मैं दुनिया के सामने गवाही देती हूं और बताती हूं कि यूक्रेन में हो रहा युद्ध सिर्फ यूक्रेन का नहीं है. यह यूरोपीय युनियन के बॉर्डर को बचाने के लिए यूरोप का युद्ध है. यूक्रेन उस फोर्स को रोक रहा है, जो कल नागरिकों को बचाने के बहाने आपके शहरों में आक्रमक रूप से प्रवेश कर सकता है.
ओलेना जेलेंस्का

उन्होंने कहा कि अगर हम परमाणु युद्ध शुरू करने की धमकी देने वाले पुतिन को नहीं रोकते हैं, तो हम में से किसी के लिए दुनिया में कोई सुरक्षित जगह नहीं होगी.

हम जीतेंगे, हमारी एकता की वजह से. यूक्रेन के लिए प्यार के प्रति एकता, यूक्रेन की जय!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×