यूक्रेन पर रूस के हमले (Russian Attack On Ukraine) का आज 24वां दिन शुरू हो चुका है. अब तक रूस दक्षिण यूक्रेन, पूर्वी यूक्रेन (डोंबास क्षेत्र- Donbass Region) समेत उत्तरी यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर बड़ी रणनीतिक बढ़त बना चुका है. इस बीच राजधानी कीव (Kyiv) पर भी रूसी हमला जारी है. यहां जानिए रूस-यूक्रेन युद्ध के ताजा अपडेट्स.
रूसी आक्रमण ने यूक्रेन की अर्थव्यवस्था का 30 प्रतिशत बंद कर दिया: मंत्री
यूक्रेन के वित्त मंत्री सेरही मार्चेंको ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि रूस के आक्रमण ने यूक्रेन की अर्थव्यवस्था के 30% को बंद होने के लिए मजबूर कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ब्रिटेन के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी ग्रांट शाप्स ने कहा कि रूस से संभावित संबंधों के कारण एक और प्लेन को ग्राउंड कर दिया गया है.
चेक यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण भाग रहे "पत्नियों और बच्चों" की देखभाल करेगा- PM
चेक प्रधान मंत्री पेट्र फियाला ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण भाग रहे "पत्नियों और बच्चों" की देखभाल करेगा . मालूम हो कि रूसी आक्रमण के कारण लगभग 30 लाख यूक्रेनी जनता को यूरोपीय यूनियन के पूर्वी देशों में रिफ्यूजी बनने को मजबूर हैं.
रूस के हमले में अबतक 816 यूक्रेनी नागरिकों के मारे जाने और 1,333 घायल होने की पुष्टि- UNHRC
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (UN ह्यूमन राइट्स ऑफिस) के अनुसार, 24 फरवरी को रूस के आक्रमण शुरू होने के बाद से अबतक कुल 816 यूक्रेनी नागरिकों के मारे जाने और 1,333 घायल होने की पुष्टि हुई है. हालांकि UN ह्यूमन राइट्स ऑफिस केवल सत्यापित मौतों को रिपोर्ट करता है और यह मानता है कि वास्तविक आंकड़े इससे बहुत अधिक हो सकते हैं. यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि मरने वाले लोगों की संख्या हजारों में है.