ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia Ukraine War में आज क्या हुआ? बेलारूस में वार्ता खत्म, खार्किव में हमला

Russia attack Ukraine : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय यूनियन में सदस्यता के लिए एक आवेदन पर साइन किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) सोमवार, 28 फरवरी को अपने पांचवें दिन में पहुंच गया. जहां एक तरफ आज भी यूक्रेन के रिहाइशी शहरों पर रूसी मिसाइलों का अटैक जारी रहा, वहीं दूसरी तरफ बेलारूस के बॉर्डर पर दोनों देशों के प्रतिनिधि बातचीत करने को एक साथ बैठे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे में आपको यहां बताते हैं कि आज दिन भर की रूस-यूक्रेन संकट से जुड़ी बड़ी खबर:

बेलारूस में बैठक 

रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से आज बेलारूस ने रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के बीच पहली आमने-सामने की वार्ता की मेजबानी की. हालांकि दक्षिणपूर्वी बेलारूस बॉर्डर पर चल रहे इस बैठक से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि इससे लड़ाई समाप्त हो जाएगी.

मालूम हो कि यूक्रेन ने शुरू में बेलारूस में रूस के साथ बातचीत से इनकार कर दिया था क्योंकि वहां तैनात रूसी सेनाएं भी यूक्रेन पर आक्रमण में शामिल हो गई थीं. लेकिन बाद में यूक्रेन बेलारूस के बॉर्डर पर स्थित शहर गोमेल में बैठक में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए सहमत हुआ.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने चर्चा से पहले किसी भी शर्त या रियायतों से सहमत होने से इनकार कर दिया.

0

यूक्रेन ने यूरोपीय यूनियन की सदस्यता की मांग की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय यूनियन में यूक्रेन की सदस्यता के लिए एक आवेदन पर हस्ताक्षर किया है. इससे पहले जेलेंस्की ने यूरोपीय यूनियन से अपने देश को तत्काल सदस्यता देने का आग्रह किया था. 44 वर्षीय जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर कहा कि

"हम एक नई विशेष प्रक्रिया की मदद से यूक्रेन को तत्काल सदस्य बनाने के लिए यूरोपीय यूनियन से अपील करते हैं."

खार्किव पर रूसी रॉकेट का हमला

यूक्रेनी गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन हेराशेंको ने सोमवार को बताया कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर रूसी रॉकेट हमलों में दर्जनों लोग मारे गए हैं.

हेराशेंको ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि "खार्किव पर अभी-अभी बड़े पैमाने पर ग्रैड्स (रॉकेट) द्वारा दागे गए हैं. दर्जनों मृत और सैकड़ों घायल"
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस पर बढ़े प्रतिबन्ध

अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने सोमवार, 28 फरवरी घोषणा की कि वह अमेरिका में मौजूद रूसी सेंट्रल बैंक की संपत्ति को फ्रीज करेगा और रूसी के डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड पर प्रतिबंध लगाएगा.

पश्चिमी देशों द्वारा लगाए जा रहे प्रतिबंधों के बीच रूस की करेंसी रूबल के मूल्य में आज 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. प्रतिबंधों के प्रभाव ने रूस की अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया है.

स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा कि स्विट्जरलैंड रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, प्रधान मंत्री मिखाइल और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की संपत्ति को तुरंत फ्रीज कर देगा. साथ ही यूरोपीय संघ द्वारा पिछले सप्ताह स्वीकृत सभी 367 व्यक्तियों की संपत्ति भी फ्रीज की जाएगी.

साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी ने आज ट्वीट कर जानकारी दी है कि उसके एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने सिफारिश की है कि रूसी और बेलारूसी एथलीटों और अधिकारियों के खेल आयोजनों में भाग लेने पर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन बैन लगा दे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें