ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia-Ukraine War: पुतिन और जेलेंस्की, दोनों को G20 में आमंत्रित किया गया

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने दी जानकारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडोनेशिया (Indonesia) के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा कि उनके देश ने नवंबर में जी20 शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की दोनों को आमंत्रित किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार है. इंडोनेशिया जी20 को एकजुट करना चाहता है, विभाजन ना होने दें. शांति और स्थिरता विश्व आर्थिक विकास की कुंजी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि जी20, विश्व अर्थव्यवस्था की रिकवरी में भूमिका निभाता है. उन्होंने इस सप्ताह रूस और यूक्रेन के दोनों नेताओं के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी.

गुरुवार को विडोडो और पुतिन ने फोन पर बातचीत में रूसी-इंडोनेशियाई सहयोग के मुद्दों और जी20 की गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.

बुधवार को जेलेंस्की के साथ बातचीत में विडोडो ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के हथियारों के अनुरोध को ठुकराते हुए कहा कि इंडोनेशिया मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें