रूस और यूक्रेन की लड़ाई (Russia-Ukraine War) में नया मोड़ आ गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का ब्रेन या कहें पुतिन के चाणक्य कहे जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिना (Alexander Dugin) की बेटी दारिया डुगिना (Darya Dugina) की एक बम धमाके में मौत हो गई.
कहा जा रहा है कि टार्गेट पर पुतिन के करीबी दारिया डुगिन थे लेकिन वो बाल बाल बच गए और उनकी बेटी बम धमाके की चपेट में आ गईं. इस हमले के बाद से माना जा रहा है कि रूस चुप नहीं बैठेगा और यूक्रेन पर हमले तेज हो सकते हैं.
हालांकि यूक्रेन ने इस हमले के पीछे अपना हाथ होने से इनकार किया है. यूक्रेनी अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया कि उनका दारिया डुगिना की हत्या से कोई संबंध था, लेकिन उन्होंने 24 अगस्त को यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस के आसपास रूसी हमलों में बढ़ोतरी की आशंका जताई है.
यूक्रेन की सेना ने चेतावनी दी है कि रूस ने पांच क्रूज मिसाइल- युद्धपोतों और पनडुब्बियों को काला सागर में तैयार रखा है और मास्को ने एयर डिफेंस सिस्टम को बेलारूस में तैनात कर रखा है. वहीं रूस के खतरे को देखते हुए कीव में सोमवार से चार दिनों के लिए बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने नियमित वीडियो संबोधन में कहा,
"हमें इस बात से अवगत होना चाहिए कि इस हफ्ते रूस कुछ विशेष रूप से बुरा, कुछ विशेष रूप से क्रूर करने की कोशिश कर सकता है."
आखिरी समय में अलेक्जेंडर डुगिन ने बदल दी थी कार
द टेलीग्राफ के मुताबिक, एक साहित्यिक और कला उत्सव से टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी में दारिया डुगिना सेंट्रल मास्को वापस लौट रही थीं, इसी कार्यक्रम में उनके पिता अलेक्जेंडर डुगिन स्पीच दे रहे थे. माना जा रहा है कि अलेक्जेंडर डुगिन को टार्गेट करते हुए कार के नीचे विस्फोटक लगाया गया था, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने दूसरी कार से जाने का फैसला किया. जैसे ही उनकी बेटी कार में सवार हुई फिर तुरंत धमाका हो गया और उसकी मौत हो गई. हत्या ने रूस में कई लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
दारिया डुगिना एक पत्रकार थीं, जो यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से खबरों में थीं. दारिया दक्षिणी यूक्रेन के मारियुपोल से रिपोर्ट किया था, जहां यूक्रेनी सैनिकों ने हफ्तों तक रूसी हमलों का मुकाबला किया था.
बता दें कि डुगिना रूस के सबसे प्रसिद्ध विचारकों में से एक है और उन्हें "Putin's brain" के रूप में पहचाना जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)