ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस के विपक्षी नेता को अंडरवियर के जरिए दिया गया था जहर- रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि आखिर जहर की भारी डोज के बावजूद वो बच कैसे गए. ये पूरा वाकया इस साल अगस्त का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवाल्नी सरकार और ब्लादिमिर पुतिन के खिलाफ मुखर रहने वाले सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं. हाल ही में वो गंभीर रूप से बीमार पड़े थे, बाद में पता चला कि उन्हें जहर दिया गया था. अब सीएनएन की एक रिपोर्ट में स्टिंग ऑपरेशन के जरिए ये दावा किया गया है कि एलेक्सी नवाल्नी को अंडरवियर में जहर दिया गया था. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि आखिर जहर की भारी डोज के बावजूद वो बच कैसे गए. ये पूरा वाकया इस साल अगस्त का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलेक्सी नवाल्नी कौन हैं?

एलेक्सी नवाल्नी ऐसे विपक्षी नेताओँ में से हैं जिन्होंने पुतिन प्रशासन में कथित भ्रष्टाचार को उजागर किया है और वो कई बार जेल भी गए हैं. एलेक्सी नवलनी रूस में राष्‍ट्रपति चुनाव लड़कर वर्तमान राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को चुनौती देना चाहते थे और इसके लिए वो पूरे रूस में अपने चुनाव का प्रचार - प्रसार कर रहें थे. नवाल्नी का आरोप है कि रूसी राष्‍ट्रपति की टीम ने उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की थी. अब एलेक्सी ने स्टिंग ऑपरेशऩ के जरिए ये पता लगाने की कोशिश की कि कैसे उन्हें कथित तौर पर (नर्व एजेंट) जहर दिया गया था.

एजेंट से उगलवाए राज

Bellingcat-CNN इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट में पता चला कि करीब तीन साल से रूसी एजेंसी FSB के 6 से 10 मेंबर एलेक्सी की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. इनमें से कई लोगों को Bellingcat-CNN की तरफ से संपर्क भी किया गया लेकिन कोई भी बात करने को तैयार नहीं था.

इस बीच एलेक्सी नवाल्नी भी खुद पर हुए इस कथित हमले की खोजबीन में जुटे थे और आखिर में उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन को चुना. एलेक्सनी नवाल्नी ने रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के नकली हेड बन कर एक FSB एजेंट से बात की तो होश उड़ाने वाली जानकारी सामने आई. Konstantin Kudryavtsev नाम के इस एजेंट से एलेक्सी ने काफी देर तक बात की जिसमें उसने कबूला कि कैसे उन्हें मारने के लिए पूरी टीम काम कर रही थी. टोम्स्क शहर में जब एलेक्सी नवाल्नी ठहरे हुए थे उस वक्त एक होटल में इस काम को अंजाम दिया गया. नोविचोक नर्व एजेंट जहर को उनके अंडरवियर पर छिड़क दिया गया था, जहर की मात्रा को भी थोड़ा बढ़ा दिया गया था. Konstantin Kudryavtsev की जिम्मेदारी थी कि वो एलेक्सी के निकलने के बाद होटल के कमरे को सही तरीके से साफ कर दें जिससे प्लान का पता नहीं चल सके.

क्यों फेल हो गया प्लान?

एजेंट और नवाल्नी के बीच हुई बातचीत में जब ये पूछा गया कि आखिर इतनी प्लानिंग के बाद भी एलेक्सी नवाल्नी की मौत क्यों नहीं हुई तो एजेंट ने बताया कि टोम्स्क शहर में जब उन्हें जहर दिया गया, तब तक पूरा प्लान सही थी. क्योंकि टोम्स्क और मॉस्को के बीच काफी दूरी है, करीब 3 घंटे की फ्लाइट थी, इस दौरान उनकी मौत हो जाती लेकिन जहर का असर बहुत जल्दी ही शुरू हो गया. टोमस्क में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही फ्लाइट लैंड करा दिया गया. वहां पर पहले से मौजूद टीम ने मामला संभाल लिया.

एफएसबी का का क्या कहना है?

रूसी एजेंसी ने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि एलेक्सी और एजेंट की बातचीत फेक है और अपनी सुविधा के मुताबिक बनाया गया है. एजेंसी ने बदनाम करने की साजिश का भी आरोप लगाया है. इससे पहले रूसी राष्ट्रपति एक इंटरव्यू में इस सवाल के जवाब में कह चुके हैं कि अगर रूसी एजेंसी को उन्होंने मारना ही होता तो मार चुके होते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×