ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia: राष्ट्रपति पुतिन पर हुआ जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे- रिपोर्ट

Vladimir Putin: इस हमले के बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रही जंग अभी खत्म नहीं हुई है. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की हत्या करने का प्रयास हुआ है. Euro Weekly News की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन की हत्या करने के उद्देश्य से उनपर हमला किया गया, जिसमें वो बाल-बाल बच गए लेकिन ये नहीं पता है कि हमले का प्रयास कब किया गया.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी कार लिमोसिन (Limousine) के पास बम फेंका गया लेकिन उनको कोई नुकसान नहीं हुआ और वो बाल-बाल बच गए. घटना होने के बाद कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं.

हालांकि इस हमले के बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

धमाके के बाद कार के टायर से निकला धुआं

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि जब उनकी कार के पास धमाका हुआ तो टायर से धुंआ भी निकला. धमाके के बाद सुरक्षा के नजरिए से उनकी कार को वहां से तुरंत हटाया गया. एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया कि यह घटना उस वक्त हुई जब पुतिन कहीं से लौट रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले दिनों रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से पुतिन के स्वास्थ्य और जीवन के लिए खतरे के बारे में कई अफवाहें उड़ती दिखीं.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 2017 में सार्वजनिक रूप से खुलासा किया था कि अब तक वह कम से कम पांच हत्या के प्रयासों में जान गंवाने से बचे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×