ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहिद अफरीदी बोले, पाकिस्तान नहीं संभाल सकता कश्मीर,अलग मुल्क बने

कश्मीर मुद्दे पर बयान देते हुए अफरीदी ने कहा, पाकिस्तान कश्मीर को नहीं संभाल सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और पाकिस्तान के लिए कश्मीर एक ऐसा मुद्दा है जिसे जरा सी हवा देने की जरूरत होती है. अब इस मुद्दे को पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की तरफ से हवा मिली है. उन्होंने कश्मीर पर अपने ही देश को आईना दिखाने का काम कर दिया है.

सोशल मीडिया पर उनका एक इंटरव्यू काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि पाकिस्तान से अपना मुल्क नहीं संभलता है तो वह कश्मीर को क्या संभालेगा. अफरीदी के इस बयान से पाकिस्तान की काफी किरकिरी हो रही है. जिससे वह अब पाकिस्तानी समर्थकों के निशाने पर भी आ चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफरीदी की जम कर हो रही है ट्रोलिंग

शाहिद अफरीदी को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है. इससे पहले भी उन्होंने कई बार संवेदनशील मुद्दों पर अपना बयान दिया है. कश्मीर पर भी वह समय-समय पर अपना बयान देते नजर आए हैं. दरअसल अफरीदी कश्मीर में रहने वाले लोगों के समर्थन में रहते हैं. इसीलिए यहां मौजूद तनाव को लेकर वह मीडिया में कई बार बयान दे डालते हैं. अब उनके इस बयान पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

कश्मीर में जब लोग मरते हैं तो तकलीफ होती है, फिर चाहे वह कहीं भी और किसी भी मजहब का हो. इंसानियत बड़ी चीज है.
शाहिद अफरीदी
0

क्या था पूरा बयान

शाहिद अफरीदी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह कह रहे हैं, कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है, मैं कहता हूं पाकिस्तान को नहीं चाहिए कश्मीर और इसे इंडिया को भी मत दो. कश्मीर अपना एक मुल्क बने, इससे कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहेगी. जो लोग वहां मर रहे हैं वो ता ना हो. नहीं चाहिए पाकिस्तान को कश्मीर, पाकिस्तान से तो ये चार सूबे नहीं संभल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : शाहिद अफरीदी ने भारतीय फैन से क्यों कहा- “फ्लैग सीधा करो अपना”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें