ADVERTISEMENTREMOVE AD

द.अफ्रीका में जुमा के करीबी गुप्ता बंधुओं पर गाज,घोटाले में अरेस्ट

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के गुप्ता बंधुओं से नजदीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा पर भारी पड़ी 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिण अफ्रीका की पुलिस ने राष्ट्रपति जैकब जुमा के करीबी गुप्ता बंधुओं को गिरफ्तार कर लिया है. भारतीय मूल के विवादास्पद कारोबारी तीनों गुप्ता भाइयों अतुल, राजेश और अजय को उनके आलीशान घर पर छापा मार कर गिरफ्तार किया गया, इस बीच, दक्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) ने कहा कि अगर राष्ट्रपति जैकब जुमा ने बुधवार की शाम तक इस्तीफा नहीं दिया तो उनके खिलाफ गुरुवार को संसद में अविश्विवास प्रस्ताव लाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

. गुप्ता परिवार पर राष्ट्रपति जैकब जुमा के कार्यकाल के दौरान हुए कथित घोटाले में शामिल रहने का आरोप है. इस विवाद के बाद जुमा पर पद छोड़ने का दबाव बन गया है. पुलिस की उच्च स्तरीय अपराध इकाई हॉक्स ने जारी बयान में कहा कि व्रेडे फार्म जांच के सिलसिले में सैक्सनवोल्ड में स्थित गुप्ता परिवार के घर पर छापेमारी की गई.

गुप्ता बंधु अतुल, राजेश और अजय दक्षिण अफ्रीका में श्वेत शासन समाप्त होते ही 1993 में वहां चले गये थे. गुप्ता परिवार कंप्यूटिंग, खनन, विमानन, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और मीडिया समेत कई क्षेत्रों में कारोबार करता है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गुप्ता बंधु 75 वर्षीय जुमा के करीबी मित्र हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुमा का बेटा, बेटी और उनकी एक पत्नी गुप्ता बंधु की कंपनी में काम भी करती हैं. व्रेडे फार्म जांच फ्री स्टेट में व्रेडे के नजदीक स्थित एस्टिना डेयरी से जुड़ा है. इसे गरीब अश्वेत किसानों की मदद के लिए बनाया गया था. आरोप है कि गुप्ता परिवार ने इस डेयरी से लाखों डॉलर की कमाई की.हालांकि गुप्ता परिवार इससे इनकार करता रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुप्ता परिवार ने कहा, कोई गलत काम नहीं किया

गुप्ता परिवार के साथ ही जुमा ने भी कुछ भी गलत करने से इंकार किया है. एएनसी के प्रमुख जैकसन म्थेंबू ने कहा कि राष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को सुनवाई होगी. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश के उपलब्ध होने की स्थिति में सिरिल रामाफोसा को कल नया राष्ट्रपति चुना जा सकता है. रामाफोसा दिसंबर में जुमा की जगह एएनसी के अध्यक्ष बने थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) ने कहा कि अगर राष्ट्रपति जैकब जुमा ने शाम तक इस्तीफा नहीं दिया तो उनके खिलाफ गुरुवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. यह इस बात का संकेत है कि पार्टी जुमा को पद से हटाना तय कर चुकी है. सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के महासचिव ऐस मागाशुले ने बुधवार को कहा था कि राष्ट्रपति ने ‘‘इस्तीफा देने पर सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है. अगर जुमा ने सत्ता से चिपकने की कोशिश की तो उनके खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें - दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रपति के खिलाफ सत्तारूढ़ पार्टी का विरोध मार्च

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×