ADVERTISEMENTREMOVE AD

तालिबान के सहयोगी हक्कानी नेटवर्क का कश्मीर में 'हस्तक्षेप' से 'इनकार'

Haqqani Network एक अफगान गुरिल्ला समूह है, जो 1995 से Taliban का हिस्सा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तालिबान (Taliban) के सहयोगी संगठन हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) ने कश्मीर में 'हस्तक्षेप' से साफ इनकार कर दिया है. हक्कानी नेटवर्क ने कश्मीर (Kashmir) को अपने 'अधिकारक्षेत्र' से बाहर बताया और कहा कि क्षेत्र में 'हस्तक्षेप' तालिबान की नीतियों के खिलाफ होगा. नेटवर्क के बड़े नेता अनस हक्कानी (Anas Haqqani) ने CNN-News18 के साथ एक इंटरव्यू में कश्मीर पर अपनी स्थिति साफ की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनस हक्कानी ने कहा कि अफगानिस्तान का नया शासन 'भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है.' साथ ही अनस ने कहा, "हम सब भूलकर रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं."

हक्कानी नेटवर्क एक अफगान गुरिल्ला समूह है, जो 1995 से तालिबान का हिस्सा है. अनस इस नेटवर्क के संस्थापक जलालुद्दीन हक्कानी के सबसे छोटे बेटे हैं.

आतंकी संगठनों को समर्थन देगा तालिबान?

अनस हक्कानी ने कहा है कि जैसे उनका संगठन कश्मीर मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं करेगा, वैसी ही हक्कानी नेटवर्क उम्मीद करेगा कि दूसरे भी अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी नहीं करेंगे.

पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को समर्थन देने की खबरों को अनस ने 'प्रोपेगेंडा'बताया. हक्कानी ने कश्मीर और पाकिस्तान से दूरी बनाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"भारतीय मीडिया हमारे बारे में नेगेटिव प्रोपेगेंडा फैला रहा है और माहौल बिगाड़ रहा है. हम नहीं चाहते कोई हमारे बारे में गलत सोचे. भारत ने 20 साल हमारे दुश्मन की मदद की है लेकिन हम सबकुछ भुलाने को तैयार हैं."

अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा पर बात करते हुए अनस हक्कानी ने कहा कि 'देश में सब लोग सुरक्षित हैं.' हक्कानी ने कहा, "अफगानिस्तान में वापसी के बाद से ही तालिबान ने साबित किया है कि वो हर किसी को साथ लेकर चलेगा. शुरुआत में कुछ डर था लेकिन अब चीजें सामान्य हो गई हैं और लोग खुश हैं. अफगान सिख और हिंदू देश के बाकी समुदायों की तरह ही हैं और वहां खुश रहेंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×