ADVERTISEMENTREMOVE AD

इम्पीचमेंट ट्रायल:  दूसरी बार सीनेट से बरी हुए डोनाल्ड ट्रंप

कैपिटल बिल्डिंग हिंसा के बाद ट्रंप पर 'विद्रोह भड़काने' का आरोप था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीनेट ने उनके दूसरे इम्पीचमेंट ट्रायल में भी बरी कर दिया है. शनिवार को सीनेट में हुई वोटिंग के नतीजों (57-43) से ट्रंप 6 जनवरी के कैपिटल बिल्डिंग हिंसा मामले में ‘विद्रोह भड़काने’ के लिए दोषी ठहराए जाने से बच गए हैं. हालांकि इस वोटिंग में 7 रिपब्लिकन्स ने ट्रंप के खिलाफ वोट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर ट्रंप को दोषी ठहराया जाता तो एक दूसरे वोट से उन्हें भविष्य में फेडरल ऑफिस के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता था. इसके लिए सामान्य बहुमत यानी (51 वोट) ही चाहिए होते.

बता दें कि मंगलवार को ट्रंप के इम्पीचमेंट ट्रायल का पहला दिन 6 जनवरी को हुई कैपिटल बिल्डिंग हिंसा के एक ग्राफिक वीडियो के साथ शुरू हुआ था. फिर हाउस डेमोक्रेटिक मैनेजर्स और ट्रंप का बचाव करने वाली टीम ने अपनी-अपनी दलीलें सामने रखी थीं.
0

इम्पीचमेंट ट्रायल को संवैधानिक ठहराने के लिए 56 वोट पड़े थे, जबकि 44 वोट इसके खिलाफ गए. (यहां 6 रिपब्लिकन ट्रंप के खिलाफ गए थे.)

इम्पीचमेंट के तहत, कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा को लेकर ट्रंप पर 'विद्रोह भड़काने' का आरोप लगाया गया था. यह आरोप हिंसा से ठीक पहले ट्रंप की एक रैली में उनके 'भड़काऊ भाषण' के आधार पर लगाया गया था. हालांकि ट्रंप के वकीलों की दलील थी कि ट्रंप ने अपने समर्थकों की रैली के दौरान लोगों को दंगे के लिए नहीं भड़काया था.

उन्होंने दलील दी थी कि ट्रंप की टिप्पणी ‘’अगर जी-जान से नहीं लड़ते तो आप यह देश खोने जा रहे हैं, चुनाव सुरक्षा के सामान्य संदर्भ में की गई थी, न कि हिंसा के आह्वान के लिए थी.’’

कैपिटल बिल्डिंग में ‘ट्रंप समर्थकों’ ने उस वक्त बवाल किया था, जब अमेरिकी संसद के दोनों सदन राष्ट्रपति चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज रिजल्ट्स को सर्टिफाई करने के लिए ज्वाइंट सेशन के तहत मिले थे. यह घटना ऐसे वक्त में हुई थी, जब ट्रंप लगातार राष्ट्रपति चुनाव में धांधली का दावा कर रहे थे.

सीनेट ने दी थी गवाहों को सुनने की अनुमति

सीएनएन के मुताबिक, शनिवार को ट्रायल के वक्त हाउस मैनेजर्स ने अचानक अनुरोध किया कि गवाहों को सुना जाए. इसके बाद सीनेट ने वोटिंग के जरिए (55-45) गवाहों को सुनने के लिए अनुमति दे दी. मैनेजर्स ने कहा था कि वह रिपब्लिकन जेमी हरेरा बटलर को सुनना चाहते हैं.

हालांकि, सीनेट नेताओं, मैनेजर्स और ट्रंप की लीगल टीम के बीच कई घंटों की तीखी चर्चा के बाद, मैनेजर बटलर का बयान ट्रायल रिकॉर्ड में सबूत के तौर पर दर्ज करने के लिए सहमत हो गए और बिना गवाहों को बिना सुने ही आगे बढ़ गए.

100 सदस्यीय सीनेट में फिलहाल डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी दोनों के 50-50 सांसद हैं. मगर सीनेट पर डेमोक्रेटिक पार्टी का नियंत्रण है, क्योंकि इस पार्टी की नेता कमला हैरिस जो उपराष्ट्रपति भी हैं, वह सीनेट में टाई-ब्रेकिंग वोट डाल सकती हैं.

ट्रायल में ट्रंप को दोषी ठहराने जाने के लिए दो-तिहाई वोट (67 वोट) की जरूरत थी. हालांकि ट्रंप को दोषी ठहराने के लिए 57 वोट ही पड़े, जबकि ट्रंप के समर्थन में 43 वोट पड़े.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×