अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सऊदी अरब पहुंचते ही बदले-बदले से नजर आए. दुनियाभर में महाशक्ति के तौर पर मशहूर अमेरिका के राष्ट्रपति का सऊदी किंग के आगे सिर झुकाने पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
दरअसल, रविवार को ट्रंप को सऊदी अरब का सर्वोच्च सम्मान अब्दुलअजीज पुरस्कार दिया गया. इसे सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज ने अपने हाथों से ट्रंप को पहनाया. इस दौरान ट्रंप, शाह के आगे झुके हुए नजर आए. ट्रंप के इस कदम के बाद अमेरिका में लोगों ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी है.
ओबामा को बनाया था निशाना
बता दें कि साल 2012 में बराक ओबामा ने अभिवादन स्वीकार करने के लिए ऐसे ही सऊदी अरब के किंग के आगे सिर झुकाया था, इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा पर निशाना साधा था.
इस्लामी चरमपंथ से लड़ने का आह्वान
इससे पहले ट्रंप ने अपने संबोधन में पश्चिम एशियाई देशों से ‘इस्लामी चरमपंथ के संकट' से लड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई ‘अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई है' ना कि पश्चिम और इस्लाम के बीच का संघर्ष है.
ट्रंप का संबोधन सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा का अहम हिस्सा था. बता दें कि राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप की ये पहली विदेश यात्रा है. 50 अरब और मुस्लिम नेताओं की बैठक में उन्होंने क्षेत्र में अमेरिका की भूमिका पर गौर करने की मांग की जिसका लक्ष्य आतंकवाद का खात्मा करना है.
हम यहां भाषण देने के लिए नहीं हैं. हम यहां दूसरे लोगों को यह बताने के लिए नहीं हैं कि कैसे जिएं, क्या करें या कैसे प्रार्थना करें. इसके बजाय हम यहां हम सभी के लिए एक बेहतर भविष्य के निर्माण में साझा हितों और मूल्यों पर आधारित साझेदारी करने के लिए हैं.डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
ईरान की आलोचना
ट्रंप की रियाद में जबरदस्त मेजबानी की गई है जहां सत्ताधारी शाही परिवार ने अपने दुश्मन देश ईरान पर उनके कड़े रुख का स्वागत किया.
ट्रंप ने क्षेत्र में ‘विनाशकारी गतिविधियां और अराजकता' फैलाने के लिए ईरान की आलोचना की. उनकी टिप्पणी पर जोर देते हुए सऊदी अरब के सुल्तान सलमान ने कहा, ‘‘ईरानी शासन वैश्विक आतंकवाद का नेतृत्व कर रहा है.'' वहीं, एएफपी की एक खबर के मुताबिक ट्रंप ने ईरान को अंतरराष्ट्रीय रुप से अलग-थलग करने की अपील की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)