ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका धमाका:ट्रंप ने गलती से मरने वालों की संख्या बताई 13 करोड़

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक ट्वीट में गलती से श्रीलंका ब्लास्ट में मृतकों की संख्या 13 करोड़ बता दी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में दिल दहला देने वाले बम धमाकों की दुनिया भर के नेताओं ने निंदा की है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक ट्वीट में गलती से मृतकों की संख्या 13 करोड़ बता दी. बता दें कि कोलंबो और आसपास के इलाकों में हुए इन धमाकों में अबतक 207 लोगों के मारे जाने की खबर है.

हालांकि, कुछ ही मिनटों बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग ट्रंप के इस गलत ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा था, "श्रीलंका के चर्च और होटलों पर हुए भयानक आतंकवादी हमलों पर संयुक्त राज्य अमेरिका लोगों के प्रति संवेदना जताता है, जिसमें कम से कम 138 मिलियन लोगों की जान चली गई और 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हम मदद के लिए तैयार हैं."

ट्रंप के इस ट्वीट पर 21 मिनट के भीतर 2400 लोगों ने कमेंट, 2000 रिट्वीट और 7000 से ज्यादा लोगों के लाइक आ गए थे.

ऐसे सुधारी अपनी गलती..

पुराने ट्वीट को डिलीट करने के बाद ट्रंप ने एक नया ट्वीट करके अपनी गलती में सुधार भी किया. नए ट्वीट में लिखा, “श्रीलंका के चर्च और होटलों पर आतंकवादी हमले में 138 लोग मारे गए हैं और 600 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका इन महान लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है. हम मदद के लिए तैयार हैं.”

कोलंबो बम धमाकों पर हैरान दुनिया

श्रीलंका में चर्च और होटलों में मिलाकर कुल 8 जगह ब्लास्ट हुए हैं. हमलों में सबसे ज्यादा नुकसान कोलंबो में हुआ है. हमले पर भारत समेत दुनिया भर में लोगों ने दुख और हैरानी जताई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘श्रीलंका में हुए भयानक बम धमाकों की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे क्षेत्र में इस तरह की बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है. भारत, श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है. शोकसंतृप्त परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं और घायलों के लिए प्रार्थनाएं हैं. ’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×