ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी के मेगा इवेंट ‘हाउडी मोदी’ में शामिल होंगे ट्रंप

‘हाउडी मोदी’ इवेंट के लिए 50000 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के ह्यूस्टन में होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा इवेंट 'हाउडी मोदी' में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड भी शामिल होंगे. व्हाइट हाउस ने 15 सितंबर को इस बात की पुष्टि की है. इस बारे में व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी ने बताया

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘’रविवार, 22 सितंबर, 2019 को राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप अमेरिका और भारत, और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम भागेदारी पर जोर देने के लिए ह्यूटन, टेक्सास और वापाकोनेटा, ओहायो जाएंगे. ह्यूस्टन में राष्ट्रपति ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक इवेंट में शामिल होंगे.’’
व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी

व्हाइट हाउस के बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ह्यूस्टन में हमारे साथ जुड़ने के खास भाव से रिश्ते की मजबूती, अमेरिकी समाज और अर्थव्यवस्था में भारतीय समुदाय के योगदान की मान्यता रेखांकित होती है.''

‘हाउडी मोदी’ इवेंट में ट्रंप के शामिल होने को लेकर अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, ''दो नेताओं (मोदी और ट्रंप) का 'हाउडी मोदी' को संबोधित करना ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा. इससे ना सिर्फ रिश्तों में करीबी और सहजता झलकती है, बल्कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच पर्सनल केमिस्ट्री और दोस्ती भी दिखती है.''

ह्यूस्टन के एक गैर सरकारी संगठन ‘टेक्सास इंडिया फोरम’ ने बताया कि इस इवेंट में आने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा, लेकिन इसके लिए ‘पास’ होना जरूरी है. अमेरिका के चौथे सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर के ‘एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम’ में आयोजित हो रहे 'हाउडी मोदी' इवेंट के लिए 50000 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

‘हाउडी’ ‘हाऊ डू यू डू’ (आप कैसे हैं) का संक्षिप्त रूप है. दक्षिण पश्चिमी अमेरिका में आम तौर पर लोग एक दूसरे से मिलते वक्त हाल चाल जानने के लिए यही बोलते हैं.

ह्यूस्टन में 5 लाख से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग रहते हैं. ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री मोदी का ह्यूस्टन में स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं, जहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं.''

पीएम मोदी अमेरिका में भारतीय समुदाय को तीसरी बार संबोधित करेंगे. इससे पहले 2014 में न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन और 2016 में सिलिकॉन वैली में वह भारतीय समुदाय को संबोधित कर चुके हैं. दोनों समारोह में 20,000 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×