ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप के इम्पीचमेंट ट्रायल को सीनेट ने बताया संवैधानिक,अब आगे क्या

सीनेट ने वोटिंग के जरिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे इम्पीचमेंट ट्रायल को संवैधानिक ठहराया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने वोटिंग के जरिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे इम्पीचमेंट (महाभियोग) ट्रायल को संवैधानिक ठहराया है. इससे पहले ट्रंप के वकीलों ने दलील दी थी कि ट्रंप पर इम्पीचमेंट ट्रायल चलाना असंवैधानिक है क्योंकि वह अब पद पर नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनबीसी न्यूज के मुताबिक, मंगलवार को ट्रंप के इम्पीचमेंट ट्रायल का पहला दिन 6 जनवरी को हुई कैपिटल बिल्डिंग हिंसा के एक ग्राफिक वीडियो के साथ शुरू हुआ. फिर हाउस डेमोक्रेटिक मैनेजर्स और ट्रंप का बचाव करने वाली टीम ने अपनी-अपनी दलीलें सामने रखीं. सीएनएन ने मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों के हवाले से बताया है कि ट्रंप अपने इम्पीचमेंट वकील ब्रूस कास्टर की शुरुआती दलीलों से खुश नहीं हैं.

मंगलवार को बहस के बाद सीनेट में वोटिंग हुई और इम्पीचमेंट ट्रायल को संवैधानिक ठहराने के लिए 56 वोट पड़े, जबकि 44 वोट इसके खिलाफ गए.

बता दें कि इम्पीचमेंट के तहत, कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा को लेकर ट्रंप पर 'विद्रोह भड़काने' का आरोप लगाया गया है. यह आरोप हिंसा से ठीक पहले ट्रंप की एक रैली में उनके 'भड़काऊ भाषण' के आधार पर लगाया गया है. हालांकि ट्रंप के वकीलों की दलील है कि ट्रंप ने अपने समर्थकों की रैली के दौरान लोगों को दंगे के लिए नहीं भड़काया था. उन्होंने दलील दी कि ट्रंप की टिप्पणी ''अगर जी-जान से नहीं लड़ते तो आप यह देश खोने जा रहे हैं, चुनाव सुरक्षा के सामान्य संदर्भ में की गई थी, न कि हिंसा के आह्वान के लिए थी.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप के दोषी ठहराने जाने की संभावना कितनी है?

100 सदस्यीय सीनेट में फिलहाल डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी दोनों के 50-50 सांसद हैं. मगर सीनेट पर डेमोक्रेटिक पार्टी का नियंत्रण है, क्योंकि इस पार्टी की नेता कमला हैरिस जो उपराष्ट्रपति भी हैं, वह सीनेट में टाई-ब्रेकिंग वोट डाल सकती हैं.

हालांकि बात ट्रंप के इम्पीचमेंट ट्रायल की करें तो उन्हें दोषी ठहराने जाने के लिए दो-तिहाई वोट (67 वोट) की जरूरत होगी.

मंगलवार को ट्रायल की संवैधानिकता को लेकर जो वोटिंग हुई, उसमें 6 रिपब्लिकन सीनेटरों ने ट्रंप के खिलाफ जाकर वोट किया. मगर ट्रंप को दोषी ठहराने के लिए और 67 वोट का आंकड़ा पूरा करने के लिए इससे कहीं ज्यादा रिपब्लिकन सीनेटरों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में अभी के हालात के हिसाब से माना जा रहा है कि इम्पीचमेंट ट्रायल में ट्रंप के दोषी ठहराने जाने की संभावना कम ही है.

अब आगे क्या?

  • सीनेट में मंगलवार को हुई वोटिंग के बाद हाउस मैनेजर्स और फिर ट्रंप के वकील अपनी-अपली दलीलें सामने रखेंगे.
  • दोनों पक्षों को इसके लिए 16-16 घंटे दिए जाएंगे. हालांकि एक दिन में एक पक्ष को 8 घंटे मिलेंगे. ऐसे में दोनों पक्षों को अपनी दलीलें रखने के लिए 2-2 दिन का वक्त मिलेगा.
  • इसके बाद सीनेटरों को प्रोसिक्यूटर और डिफेंस टीम से सवाल करने के लिए 4 घंटे का वक्त दिया जाएगा.
  • यह अवधि खत्म होने के बाद, हर पक्ष को इस पर दलील देने के लिए वक्त मिलेगा कि क्या सीनेट को गवाहों और दस्तावेजों को पेश करने पर विचार करना चाहिए.
  • सीनेट से इसके लिए मंजूरी मिलने की स्थिति में दोनों पक्ष गवाहों को पेश करने में सक्षम होंगे. हालांकि, गवाहों को बुलाया जाएगा या नहीं, इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है.
  • इसके बाद दोनों पक्षों को अपनी आखिरी दलीलें देने का वक्त मिलेगा.
  • आखिर में सीनेट इम्पीचमेंट के आर्टिकल पर वोट करेगा.
  • अगर ट्रंप को दोषी ठहराया जाता है तो एक दूसरे वोट से उन्हें किसी भी फेडरल ऑफिस के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है. इसके लिए सामान्य बहुमत यानी (51 वोट) ही चाहिए होंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×