ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन में काउंटिंग जारी, कंजरवेटिव पार्टी बहुमत से दूर

कई सीटों पर मुकाबला बेहद नजदीकी रहने का अनुमान जताया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन में मतदान के बाद वोटों की गिनती जारी है. ताजा स्‍थ‍िति और अनुमान के मुताबिक, इस बार हंग एसेंबली जैसी स्‍थ‍िति बनती नजर आ रही है. सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी सबसे ज्यादा सीटें हासिल कर सकती है, पर यह पार्टी बहुमत के आंकड़ों से दूर रह सकती है.

ब्रिटिश संसद की 650 सीटों के लिए गुरुवार को चुनाव हुए थे और स्पष्ट बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 326 सीटों की जरूरत है.

बीबीसी के अनुमान के मुताबिक, कंजर्वेटिव पार्टी को 322 सीटें, जबकि लेबर पार्टी को 261 सीटें मिल सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले तीन सालों में ब्रिटेन में यह चौथा बड़ा चुनाव है. इससे पहले वर्ष 2014 में स्कॉटलैंड के अलग होने को लेकर जनमत संग्रह हुआ था. साल 2015 में आम चुनाव हुआ था और 2016 में ब्रेग्जिट के मुद्दे पर मतदान हुआ था.

एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, टेरीजा मे के नेतृत्व वाली पार्टी कमजोर पड़ती नजर आ रही है, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि टेरीजा की पार्टी बहुमत गंवा सकती है. साथ ही प्रमुख विपक्षी दल लेबर पार्टी को फायदा हो सकता है.

मे के लिए मुश्किल

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कंजरवेटिव नेता और पूर्व वित्त मंत्री जॉर्ज ऑसबोर्न का कहना है कि अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए, तो ये प्रधानमंत्री टेरीजा में के लिए विनाशकारी होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×