ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Russia Ukraine crisis: चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर रूसी सेना का कब्जा

यूक्रेन-रूस संकट पर सभी LIVE अपडेट्स पढ़ें यहां

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूक्रेन-रूस अब जंग के मुहाने पर पहुंच गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. पुतिन ने साथ ही कहा कि यूक्रेन की सेना 'अपने हथियार डाल' दे. यही नहीं पुतिन ने रूस और यूक्रेन के बीच दखल देने वालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की भी बात कही है. वहीं, यूक्रेन ने देश में इमरजेंसी लागू कर दी है और रूस में रह रहे अपने सभी नागरिकों से वापस लौटने को कहा है.

स्नैपशॉट
  • व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया

  • यूक्रेन के बॉर्डर पर करीब डेढ़ लाख रूसी सैनिक तैनात हैं

  • यूक्रेन की राजधानी कीव समेत तीन जगह धमाके की आवाज सुनी गई

  • संकट के बीच यूक्रेन सरकार ने देश में इमरजेंसी लागू की

  • यूक्रेन से स्पेशल फ्लाइट के जरिये भारतीय स्टूडेंट्स का लौटना जारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

11:55 PM , 24 Feb

यूक्रेन संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?

यूक्रेन संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, आज सुबह मैंने यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन के अन्यायपूर्ण हमले पर चर्चा के लिए अपने G7 समकक्षों से मुलाकात की. बैठक में रूस पर और कड़े प्रतिबंधों और अन्य आर्थिक पाबंदियां लगाने पर सहमति बनी है. हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:33 PM , 24 Feb

चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है, रायटर्स को यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार, मायखाइलो पोडोलीक के हवाले से दी गई रिपोर्ट.

10:54 PM , 24 Feb

पीएम मोदी ने पुतिन से फोन पर बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की बात. पुतिन ने यूक्रेन के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी. पीएम ने कहा कि रूस और नाटो के बीच मतभेद केवल ईमानदार बातचीत से ही सुलझाए जा सकते हैं. पीएम मोदी ने हिंसा को तत्काल बंद करने की अपील की और राजनयिक वार्ता के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों की सुरक्षा के बारे में भारत की चिंताओं के बारे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन को बताया. उन्होंने कहा कि भारत उनके सुरक्षित वापसी को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.

10:16 PM , 24 Feb

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मास्को में प्रतिबंधों पर चर्चा के लिए व्यापार शिखर सम्मेलन की मेजबानी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 24 Feb 2022, 9:58 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×