यूक्रेन-रूस अब जंग के मुहाने पर पहुंच गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. पुतिन ने साथ ही कहा कि यूक्रेन की सेना 'अपने हथियार डाल' दे. यही नहीं पुतिन ने रूस और यूक्रेन के बीच दखल देने वालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की भी बात कही है. वहीं, यूक्रेन ने देश में इमरजेंसी लागू कर दी है और रूस में रह रहे अपने सभी नागरिकों से वापस लौटने को कहा है.
व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया
यूक्रेन के बॉर्डर पर करीब डेढ़ लाख रूसी सैनिक तैनात हैं
यूक्रेन की राजधानी कीव समेत तीन जगह धमाके की आवाज सुनी गई
संकट के बीच यूक्रेन सरकार ने देश में इमरजेंसी लागू की
यूक्रेन से स्पेशल फ्लाइट के जरिये भारतीय स्टूडेंट्स का लौटना जारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
यूक्रेन संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?
यूक्रेन संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, आज सुबह मैंने यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन के अन्यायपूर्ण हमले पर चर्चा के लिए अपने G7 समकक्षों से मुलाकात की. बैठक में रूस पर और कड़े प्रतिबंधों और अन्य आर्थिक पाबंदियां लगाने पर सहमति बनी है. हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं.
चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है, रायटर्स को यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार, मायखाइलो पोडोलीक के हवाले से दी गई रिपोर्ट.
पीएम मोदी ने पुतिन से फोन पर बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की बात. पुतिन ने यूक्रेन के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी. पीएम ने कहा कि रूस और नाटो के बीच मतभेद केवल ईमानदार बातचीत से ही सुलझाए जा सकते हैं. पीएम मोदी ने हिंसा को तत्काल बंद करने की अपील की और राजनयिक वार्ता के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों की सुरक्षा के बारे में भारत की चिंताओं के बारे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन को बताया. उन्होंने कहा कि भारत उनके सुरक्षित वापसी को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.