ADVERTISEMENTREMOVE AD

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने इस्तीफा दिया 

ट्रंप के बयान से लगता है कि इस्तीफा किसी विवाद की वजह से नहीं 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. पिछले सप्ताह हेली ने अपने इस्तीफे के बारे में व्हाइट हाउस जाकर बात की थी. इस्तीफे की पुष्टि के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह प्रेसिडेंट ट्रंप के साथ एक आयोजन में हिस्सा लेंगी. व्हाइट हाउस के इस बयान से यह संकेत दिया जा रहा है कि निक्की हेली ने प्रेसिडेंट के साथ किसी विवाद की वजह से इस्तीफा नहीं दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्तीफे की वजहों के बारे में पता नहीं

निक्की हेली के इस्तीफे की वजहों का पता नहीं चल सकता है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, '' मेरी दोस्त निक्की हेली की ओर से जल्द ही बड़ी घोषणा की जाएगी''

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सराह सैंडर्स ने कहा कि निक्की हेली और ट्रंप जल्द ही ओवल हाउस में पत्रकारों से मिलेंगे और इस बारे में बात करेंगे.

निक्की हेली से पहले भी ट्रंप प्रशासन के कई सीनियर मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. मार्च में ट्रंप ने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को हटा दिया था.

ट्रंप की विश्वसनीय सलाहकार हैं हेली

निक्की हेली से जब पत्रकारों ने इस्तीफे के बारे में पूछा तो उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की थी. मंगलवार को जब वह व्हाइट हाउस पहुंची तो इस बारे में कोई बात नहीं की. भारतीय मूल की निक्की हेली को ट्रंप की सबसे विश्वसनीय सलाहकारों में से एक माना जाता है.

इस साल की शुरुआत में 46 साल की हेली ने कहा था कि हर दिन वह महसूस करती हैं कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के हितों की रक्षा के लिए वह कवच धारण किए हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत बहाल होने से पहले हेली साउथ कैरोलिना की गवर्नर थीं. 2010 में वह राज्य की पहली महिला गवर्नर नियुक्त हुई थीं. ट्रंप प्रशासन की ओर से चुने जाने से पहले वह गवर्नर के तौर पर दूसरा कार्यकाल बिता रही थीं.

ये भी पढ़ें : अमेरिका को चीन-पाक पर भरोसा नहीं, निक्की हेली ने बताई ये वजहें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×