अमेरिका ने शनिवार को इराक में फिर हमला किया है. बताया जा रहा है कि इस हमले में 6 लोग मारे गए हैं. अलजजीरा में छपी रिपोर्ट में इराक के स्टेट टेलीविजन के हवाले से बताया गया है कि राजधानी बगदाद के उत्तर में ताजी रोड पर अमेरिकी ड्रोन के जरिए हमला हुआ है. अलजजीरा के संवाददाता ने भी हमले की पुष्टि की है.
रॉयटर्स के मुताबिक हमले में तीन लोग गंभीर तौर पर घायल हुए हैं. वहीं अलजजीरा ने घायलों की संख्या 6 बताई है. हमला हशद-अल-शाबी संगठन के एक शीर्ष कमांडर को निशाना बनाकर किया गया था. इस संगठन को पीएमएफ के नाम से भी जाना जाता है. यह संगठन लोकल मिलिशिया के संगठन का काम करता है.
शुक्रवार को ईरानी जनरल सुलेमानी अमेरिकी हमले में मारे गए
बगदाद में अमेरिका ने शुक्रवार को हवाई हमला किया, जिसमें ईरान कुद्स फोर्स के हेड जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई. इस हमले में इराक में ईरान समर्थित मिलिशिया पोप्युलर मोबलाइलेशन फोर्सेज (PMF) के डिप्टी कमांडर अबू अल-मुहानदीस की भी मौत हुई है. हमले में कुल सात लोगों की मौत हुई थी.
राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर हुआ हमला: व्हाइट हाउस
इस हमले को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा है, ''राष्ट्रपति के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने विदेश में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा के लिए रक्षात्मक कार्रवाई की है, जिसमें ईरानी कद्स फोर्स के हेड कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है.''
यह एक डिवेल्पिंग स्टोरी है. नए इनपुट्स के साथ इसे अपडेट किया जाएगा.
पढ़ें ये भी: आर्मी चीफ बोले, घाटी में 370 हटाने के बाद घट गई पत्थरबाजी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)