ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेसिडेंशियल डिबेट में किसका पलड़ा भारी? लोग कह रहे दोनों हारे

डिबेट का संचालन फॉक्स न्यूज के जाने-माने एंकर क्रिस वॉलेस ने किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव अभियान को लेकर हलचल काफी तेज हो चुकी है. इस बीच, मंगलवार को ओहायो के क्लीवलैंड में इस चुनाव की पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट (Presidential Debate) का आयोजन हुआ. इस डिबेट में मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चुनाव में उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन आमने-सामने दिखे.

डिबेट में कोरोना वायरस संकट, इकनॉमी से लेकर ट्रंप के टैक्स विवाद तक कई मुद्दों पर बात हुई. हालांकि अमेरिकी पत्रकार और पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स इस डिबेट से मायूस नजर आ रहे हैं. इसे अमेरिका के इतिहास में सबसे बुरी प्रेसिडेंशियल डिबेट तक कहा जा रहा है.

सीएनएन एंकर जेक टैपर ने डिबेट को लेकर कहा है, ''यह सबसे खराब डिबेट थी जिसे मैंने कभी देखा है. यह एक डिबेट भी नहीं थी. यह एक शर्म वाली बात थी और ऐसा मुख्य तौर पर राष्ट्रपति ट्रंप की वजह से था, जिन्होंने पूरा वक्त बीच में दखल देते हुए बिताया...आज अमेरिकी जनता हार गई''

डिबेट को लेकर सीएनएन की चीफ पॉलिटिकल कोरस्पोंडेंट डेना बैश ने कहा है, ''यह एक शिट शो था.''

उन्होंने कहा कि जो लोग वाकई देखना चाह रहे थे कि दोनों में से हर उम्मीदवार किसके लिए खड़ा है और उन्हें किसको वोट करना चाहिए, उन्हें शायद इस डिबेट से मदद नहीं मिली होगी.

द ग्लोब के पॉलिटिकल रिपोर्टर जेम्स पिंडेल ने इस डिबेट को लेकर कहा है, ''यह अमेरिकी इतिहास की सबसे खराब प्रेसिडेंशियल डिबेट है.''

वॉशिंगटन पोस्ट के फिलिप बम्प ने डिबेट को लेकर इस तरह प्रतिक्रिया दी.

डेली बीस्ट की रिपोर्टर पिलर मेलेनडेज ने कहा, ''यह देखने के लिए अविश्वसनीय रूप से दर्दनाक है.''

हेली कियोको ने कहा, ''जब ट्रंप की बोलने की बारी न हो तो उनका माइक बंद होना चाहिए (था), हमें ऐसी डिबेट्स से कुछ हासिल नहीं हो सकता.''

बता दें कि इस डिबेट का संचालन फॉक्स न्यूज के जाने-माने एंकर क्रिस वॉलेस ने किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें