ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर को घटाकर शून्य के करीब किया

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने उठाया बड़ा कदम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने कोरोनावायरस के कहर से निपटने की दिशा में कदम उठाते हुए अचानक ब्याज दर में बड़ी कटौती की है. फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर घटाकर शून्य के करीब कर दी है. कोरोनावायरस के संकट और मंदी के खतरों से जूझ रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के मकसद से फेड ने यह कदम उठाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फेड ने बेंचमार्क ब्याज दर, जो एक फीसदी से 1.25 फीसदी था, उसे घटाकर शून्य से 0.25 फीसदी कर दिया है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में एक फीसदी की कटौती की है. इससे पहले तीन मार्च को फेड ने ब्याज दर में 0.5 फीसदी की कटौती की थी.

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने रविवार की शाम में कहा कि ब्याज दर में कटौती और बाकी कदम जो उठाए गए हैं उनका मकसद अमेरिकी अर्थव्यवस्था को इस मुश्किल दौर से निकालने में मदद करना है.

फेड की तरफ से जो बाकी कदम उठाए गए हैं उनमें अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 700 अरब डॉलर डालना भी शामिल है. फेड ने 500 अरब डॉलर और 200 अरब डॉलर मूल्य के सरकारी बांड खरीदने की घोषणा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो पहले ब्याज दर में कटौती नहीं करने को लेकर पॉवेल की आलोचना करते थे उन्होंने फेड के इस कदम के बाद पॉवेल को बधाई दी है. उन्होंने कहा, "यह सचमुच अच्छी खबर है. यह हमारे देश के लिए सचमुच बड़ा काम है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×