ADVERTISEMENTREMOVE AD

Quad को मजबूती देने पर सहमत हुए US-जापान,चीन की चुनौती पर भी चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के बीच हुई बैठक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने क्वॉड को मजबूत करने के मकसद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया है. बता दें कि 4 देशों के ग्रुप क्वॉड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन और सुगा ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि पर पड़ने वाले चीन के कदमों के असर पर भी चर्चा की.

अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में बाइडेन की किसी दूसरे देश के नेता के साथ शुक्रवार को हुई आमने-सामने की पहली बैठक में जलवायु परिवर्तन, कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई और उत्तर कोरिया पर भी चर्चा हुई.

दोनों नेताओं ने बैठक के बाद ज्वाइंट स्टेटमेंट में संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हम स्वतंत्र, मुक्त, सुगम, विविध और सम्पन्न हिंद-प्रशांत के निर्माण के लिए क्वॉड के जरिए भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.’’

दोनों नेताओं ने कहा कि वे आसियान की एकता और हिंद प्रशांत में आसियान दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं.

ज्वाइंट स्टेटमेंट में ‘‘एक नए युग के लिए अमेरिका-जापान वैश्विक साझेदारी’’ की शुरुआत का ऐलान किया गया है.

इसमें कहा गया है कि अमेरिका और जापान हिंद-प्रशांत क्षेत्र और दुनियाभर में शांति और सुरक्षा का आधार बने गठबंधन का नवीकरण कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×