ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 घंटे से ज्यादा हवा में मंडराया 'खतरा', क्रैश की धमकी देने वाला पायलट पकड़ा गया

US Mississippi: पायलट ने प्लेन को वॉलमार्ट पर क्रैश करने की धमकी दी थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के मिसिसिपी राज्य (US Mississippi) में प्राइवेट प्लेन उड़ाने वाले जिस पायलट ने जानबूझकर वॉलमार्ट में प्लेन को क्रैश करने की धमकी दी थी, वो अब पुलिस की हिरासत में है. स्थानीय पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. मिसिसिपी के शहर टुपेलो के पुलिस डिपार्टमेंट ने बताया है कि उसने पायलट से बात की, जिसके बाद उसने 4 घंटे से अधिक की उड़ान के बाद प्लेन को एक खेत में क्रैश लैंड कर दिया.

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिसकर्मी ने बताया है कि पायलट, जिसकी पहचान की तुरंत पुष्टि नहीं हुई है, इस लैंडिंग में घायल नहीं हुआ और जब वे उसे हिरासत में ले रहे थे तो उसने किसी तरह का विरोध नहीं किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि पायलट द्वारा प्लेन को वॉलमार्ट के ऊपर क्रैश करने की धमकी के बाद वॉलमार्ट में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य लोगों को बाहर निकाला गया और पुलिस डिपार्टमेंट ने बयान जारी कर कहा था कि "नागरिकों को इस क्षेत्र में तबतक नहीं आने की सलाह दी जाती है जबतक कि पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से इसकी इजाजत नहीं दे दी जाती है.

मिसिसिपी के गवर्नर Tate Reeves ने एक ट्वीट में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ राज्य और केंद्रीय पुलिस को भी धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा कि

उत्तरी मिसिसिपी के ऊपर चक्कर काट रहा यह प्लेन अब नीचे है. शुक्र है कि स्थिति को सुलझा लिया गया है और कोई भी घायल नहीं हुआ है. स्थानीय, राज्य और फेडरल लॉ एनफोर्समेंट को सबसे अधिक धन्यवाद जिन्होंने इस स्थिति को बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से मैनेज किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें