ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्यांमार में प्रदर्शनकारियों की हत्या पर बाइडेन-‘पूरी तरह क्रूरता’

शनिवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कम से कम 114 लोगों की जान चली गई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने म्यांमार में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की हिंसक कार्रवाई और उसके चलते बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. म्यांमार नाउ के मुताबिक, शनिवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कम से कम 114 लोगों की जान चली गई, जिनमें बच्चे भी शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले महीने हुए सैन्य तख्तापलट के बाद देश में इसे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सबसे बड़ी हिंसक कार्रवाई माना जा रहा है. बता दें कि इस तख्तापलट के बाद देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी निर्वाचित सरकार को बहाल करने की मांग कर रहे हैं.

0
बाइडेन ने रविवार को कहा, “यह भयावह है. यह पूरी तरह क्रूरता है और मुझे जो खबर मिली है उसके मुताबिक काफी संख्या में लोगों को बेवजह मारा गया है.”

वहीं, हाउस की विदेश मामलों की समिति के प्रमुख सांसद ग्रेगरी मीक्स ने कहा कि म्यांमार के राष्ट्रीय सशस्त्र बल दिवस पर शनिवार को 100 से ज्यादा लोगों की जान गई और यंगून में अमेरिकी केंद्र पर गोलियां दागी गईं, इस घटना की जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा, “बर्मी सेना ने देश के राष्ट्रीय सशस्त्र बल दिवस पर बेतुका और बर्बर रुख अपनाया और सैकड़ों लोगों की जान ले ली. यह जुंटा द्वारा अवैध सैन्य तख्तापलट के बाद सबसे रक्तरंजित दिन था.”

बता दें कि म्यांमार की सेना ने स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची को हिरासत में लेकर तख्तापलट किया था. सेना ने देश के चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. आठ नवंबर को हुए चुनाव में सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को 476 में से 396 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जिसके बादा स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची को पांच और सालों के लिए सरकार बनाने का मौका मिल गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×