ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका: अमेरिकी रिपोर्ट

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और चीन के संबंध में तनाव जारी रहने की संभावना है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

13 अप्रैल को अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी की US कांग्रेस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव और ज्यादा गहरा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान के साथ परमाणु तनाव के बीच, ऐसा लगता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत, पाकिस्तान के उकसावे का मिलिट्री फोर्स के साथ जवाब दे सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऑफिसर ऑफ डायरेक्टर नेशनल इंटेलिजेंस (ODNI) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में अमेरिकी कांग्रेस को बताया है कि दोनों के बीच युद्ध होने की संभावना तो बहुत कम है लेकिन स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है.

ये रिपोर्ट ODNI को प्रोटोकॉल के तहत अमेरिकी कांग्रेस और अमेरिकी लोगों को देनी ही होती है.

0

भारत-पाक संबंधों पर रिपोर्ट में क्या?

रिपोर्ट में साफतौर पर लिखा हुआ है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तानी उकसावे का जवाब, भारत मिलिट्री फोर्स के साथ दे सकता है.

'भारत और पाकिस्तान के बीच पूरी तरह से युद्ध छिड़ने की संभावना कम है. लेकिन दोनों देशों के रिश्ते उग्र ही रहने वाले हैं. और ये दोनों तरफ से हो सकता है'

टेंशन बढ़ने की वजह से दोनों देशों में टकराव की संभावना ज्यादा है, उपर से दोनों मुल्क न्यूक्लियर पावर से लैस हैं. कश्मीर में हिंसक घटना या फिर भारत में मिलिट्री अटैक संभावित फ्लैशपॉइंट हो सकते हैं.
अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-चीन संबंधों पर रिपोर्ट में क्या?

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और चीन के संबंध में तनाव जारी रहने की संभावना है. मई 2020 से ही चीन की हलचल इलाके में इस दशक की सबसे सबसे गंभीर घटना रही है. हाल में हुई घटना 1975 के बाद सीमा पर हुआ सबसे बड़ा तनाव रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट में और क्या कहा गया?

अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट में बताया गया है कि कई देशों में आंतरिक, अंतरराज्यीय विवाद और अस्थिरता की वजह से अमेरिकी लोगों पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से खतरा रहेगा.

सत्ता के लिए प्रतियोगिता, संसाधन, जातीय संघर्ष और विचारधारा से कई देशों में विद्रोह और गृह युद्ध होने की संभावना है.
अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-पाक और भारत-चीन संबंधों के अलावा इस रिपोर्ट में क्षेत्रीय तनावों पर भी चर्चा की गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मानवीय संकट, अस्थिरता का असर अमेरिकी लोगों पर असर पड़ सकता है, जिसका सीधा संबंध अमेरिकी सुरक्षा से है.

रिपोर्ट में अफगानिस्तान, ईराक, सीरिया का भी जिक्र आता है जिसमें ईरान और इजराइल के बीच हिंसा की संभावना की भी संभावना है. वहीं लीबिया और दूसरे विवादग्रस्त, अशांत इलाकों जैसे अफ्रीका, एशिया और मिडिल ईस्ट की सुरक्षा पर चर्चा की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×