ADVERTISEMENTREMOVE AD

यमन: हौथियों और सरकारी बलों के बीच झड़प, 13 लोगों की मौत

अल-जुबाह के दक्षिणी जिले की सीमा पर शुरू हुई लड़ाई में कई सैनिक भी घायल हुए हैं।

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
सना, 9 जनवरी (आईएएनएस)। यमन के सरकारी बलों और हौथी मिलिशिया के बीच तेल समृद्ध मध्य प्रांत मारिब में भारी संघर्ष में 13 सरकारी सैनिकों की मौत हो गई है। एक सरकारी सैन्य सूत्र ने यह जानकारी दी।

मारिब के सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर रविवार को बताया कि अल-जुबाह के दक्षिणी जिले की सीमा पर शुरू हुई लड़ाई में कई सैनिक भी घायल हुए हैं।

सूत्र ने कहा, हौती लड़ाकों के समूहों में तीन दिशाओं से सरकारी बलों के ठिकानों की ओर बढ़ने के बाद झड़पें शुरू हुईं। लड़ाई पूरी रात आठ घंटे सुबह तक चली।

सैन्य सूत्र ने कहा, यह एक बहुत ही घातक, भयंकर हमला था, जिसमें युद्ध में भारी मशीनगनों, रॉकेटों और तोपों का इस्तेमाल किया गया था।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी बल अभी भी हौथी पक्ष से हताहतों का अनुमान लगा रहे हैं, जबकि हौथी समूह, जिसने शायद ही कभी अपने हताहतों की सूचना दी है, ने अभी तक संघर्ष पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

यमनी सरकार अधिकांश मेरिब और उसके तेल और गैस क्षेत्रों को नियंत्रित करती है, हौथियों ने पिछले वर्षो में सामरिक प्रांत पर कब्जा करने की कोशिश में तीव्र आक्रमण शुरू किया है, जिसे हौथिस और दक्षिणी प्रांतों के बीच गढ़ माना जाता है।

अक्टूबर 2022 में छह महीने के राष्ट्रव्यापी युद्धविराम की अवधि समाप्त होने के लगभग तीन महीने बाद यह वृद्धि हुई।

यमन 2014 के अंत से गृह युद्ध में घिर गया है, जब ईरान समर्थित हौथी मिलिशिया ने कई उत्तरी शहरों पर धावा बोल दिया और सऊदी समर्थित यमनी सरकार को राजधानी सना से बाहर कर दिया।

युद्ध में हजारों लोग मारे गए, 40 लाख लोग को विस्थापित हो गए और देश भुखमरी के कगार पर चला गया।

--आईएएनएस

एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×