ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी सरकार का निर्देश: बूचड़खानों पर कड़ी नजर लेकिन बैन नहीं

योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में बूचड़खानों को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सूबे के बूचड़खानों में दुधारु पशुओं को काटे जाने पर रोक लगाने के लिये सभी जिलाधिकारियों और जिला पुलिस प्रमुखों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिये. इनमें प्रदेश की सीमा से जुड़े अन्य राज्यों के पशु तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील मार्गों पर कड़ी निगरानी रखने की हिदायत भी शामिल है.

मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस प्रमुखों को एक परिपत्र जारी करके कड़े निर्देश दिये हैं कि दुधारु पशुओं के अवैध वध, उनके अनधिकृत परिवहन और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. उन्होंने प्रदेश की सीमा से जुड़े अन्य राज्यों के पशु तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील मार्गोंं पर भी कड़ी निगरानी रखकर नियमित जांच के निर्देश दिये हैं.

क्या हैं नए निर्देश?

  • प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित बूचड़खानों का अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें
  • अवैध बिजनेस को रोका जाए
  • पशुवध को रोकने के लिये अभिसूचना तंत्र की मदद ली जाए
  • सम्बन्धित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाए
  • हिस्ट्रीशीटरों को खंगाला जाए और गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए
  • हर थाना क्षेत्र में साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक पशु मेले और हाट का निरीक्षण किया जाए
  • हाटों और पशु मेले पर पर सख्त निगरानी रखी जाए
  • पशुओं की खरीद फरोख्त करने वाले व्यापारियों की जानकारी रखी जाए
  • जिन पशुओं को रेस्क्यू कराया जाता है उन्हें सरकारी और प्राइवेट शेल्टर हाउस में भेजा जाए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×