ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

इस बार बजट में टैक्‍स रेट कम करने का साहस दिखलाएंगे FM जेटली?

जीएसटी रेट (दरअसल इसकी पांच दरें तय हैं) तय हो चुका है. एवरेज जीएसटी रेट 21% के करीब बैठता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • इस बार 1 फरवरी को आएगा बजट
  • ज्‍यादा रेट की वजह से ईमानदार भी टैक्स चुराने को मजबूर
  • ब्रिटेन, अमेरिका और भारत में टैक्स का इतिहास
  • जीएसटी के बाद क्‍या होगा टैक्स रेट
  • दो स्लैब में हो टैक्स: 10% और 25%

कुछ दिनों में नोटबंदी के बजाय यह बहस शुरू हो जाएगी कि 2017-18 का बजट कैसा होगा और इसमें क्या हो सकता है, जिसे इस साल 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने फरीदाबाद में नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स, एक्साइज एंड नार्कोटिक्स के एक प्रोग्राम में सोमवार को इसका संकेत भी दे दिया.

जेटली ने कहा, ''पहले टैक्स की दरें बहुत ज्यादा थीं, जिससे टैक्स चोरी को बढ़ावा मिला. हमें टैक्स रेट को कम करना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा लोग टैक्स चुकाने के लिए आगे आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह अच्छी सोच है, जिसकी तारीफ होनी चाहिए. हमें उम्मीद करनी चाहिए कि वह इस पर अमल करेंगे. देश में जो लोग टैक्स देते हैं, उन पर इसका बोझ बहुत ज्यादा है.

ईमानदार भी टैक्स चुराने पर मजबूर

केंद्र, राज्य और लोकल गवर्नमेंट्स आप पर जो टैक्स लगाते हैं, वह 48-52% के बीच है. इसमें सेस (उपकर) भी शामिल है. इसका मतलब यह है कि ईमानदार इंसान अगर 100 रुपये कमाता है, तो सरकारें उसमें से आधा ले लेती हैं. मुगलों और ब्रिटिश राज में भी टैक्स इतना ज्यादा नहीं था. वे सिर्फ 25% टैक्स या चौथ वसूलते थे.

इसी वजह से ईमानदार लोग भी मौका मिलने पर टैक्स चोरी करते हैं. इस मामले में सेल्स टैक्स की मिसाल दी जा सकती है. भारत में ऐसा कौन सा इंसान बचा होगा, जिससे दुकानदार ने कच्ची पर्ची या पक्का बिल बनाने के बारे में नहीं पूछा? कितने लोग पक्के बिल की मांग करते हैं? फिर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी को लेकर हैरानी क्यों होनी चाहिए?

यह बड़ी प्रॉब्लम है. जेटली इसे समझते हैं, इसके लिए उन्हें दाद दी जानी चाहिए.

0

इनकम टैक्स का इतिहास

इनकम टैक्स का इतिहास आज हर किसी को यही लगता है कि इनकम टैक्स हमेशा से रहा है. यह सच नहीं है. आधुनिक दुनिया में सबसे पहले यह टैक्स ब्रिटेन में 19वीं सदी की शुरुआत में लगाया गया. नेपोलियन से युद्ध के लिए फंड जुटाने की खातिर ब्रिटेन में यह टैक्स लगाया गया था. वॉर खत्म होने के बाद 1816 में इसे वापस ले लिया गया. 35 साल बाद वहां इनकम टैक्स फिर लगाया गया और उसके बाद से यह चला आ रहा है.

ब्रिटेन में टैक्स
पहले तो ब्रिटेन में इनकम टैक्स का इस्तेमाल गरीबों को वोट देने के अधिकार से वंचित रखने के लिए किया गया. जो टैक्स नहीं देता था, उसे वोट डालने का अधिकार नहीं था. ब्रिटिश साम्राज्य खत्म होने के बाद सैन्य जरूरतों के लिए इनकम टैक्स का इस्तेमाल हुआ और 1960 के दशक के आखिर में इससे जुटाए जाने वाले पैसों से बेरोजगारों को भत्ता दिया जाने लगा.
अमेरिका में टैक्स
अमेरिका में तो 1860 तक इनकम टैक्स का वजूद नहीं था. वहां भी 1862-65 के बीच हुई सिविल वॉर के लिए पहले पहल यह टैक्स लगाया गया. युद्ध खत्म होने के बाद अमेरिका में भी इसे खत्म कर दिया गया, लेकिन 1894 में इसकी वापसी हुई. तब पहली बार अमेरिका में शांतिकाल में इनकम टैक्स की वसूली शुरू हुई. उसके बाद से वहां इनकम टैक्स बना हुआ है और इसका इतिहास 122 साल का है.

भारत में टैक्स का इतिहास

  • भारत में 1860 में टैक्स लगाया गया.
  • 1857 के बाद ब्रिटिश सरकार ने भारत की सत्ता ईस्ट इंडिया कंपनी से अपने हाथों में ले ली थी और उसने उसे सबक सिखाने के लिए यह टैक्स लगाया.
  • 1873 में ब्रिटिश गवर्नमेंट ने इसे वापस ले लिया.
  • 1886 दोबारा में इसकी वसूली शुरू हुई. उसके बाद से भारत में इनकम टैक्स का वजूद बना हुआ है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैक्स में कटौती कहां करनी चाहिए, फाइनेंस मिनिस्टर कौन सा टैक्स कम करेंगे, इनकम टैक्स या इनडायरेक्ट टैक्स? इनडायरेक्ट टैक्स की जगह गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लेने वाला है. इसे अगले साल सितंबर तक लागू करना होगा. अगर ऐसा नहीं होता, तो सरकार को पैसे कम पड़ जाएंगे.

जीएसटी के बाद टैक्स

जीएसटी रेट (दरअसल इसकी पांच दरें तय हैं) तय हो चुका है. एवरेज जीएसटी रेट 21% के करीब बैठता है. जीएसटी के लागू होने के बाद राज्यों के पास जिन चीजों पर कर वसूलने के अधिकार बचेंगे, उनमें भी उनकी बहुत नहीं चलेगी. इससे आपके टैक्स बिल में 5-8% की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद सेस बचते हैं, जिनसे और 2% टैक्स का बोझ पड़ेगा.

अगर आप इनकम टैक्स को छोड़कर इनडायरेक्ट टैक्स, सेस और म्यूनिसिपल चार्जेज को जोड़ते हैं तो यह 25% के करीब बैठता है. इसका मतलब है कि सरकारें आपकी कमाई का इतना हिस्सा ले लेंगी.

इसलिए फाइनेंस मिनिस्टर के सामने बड़ा साधारण-सा सवाल है कि इनकम टैक्स रेट क्या होना चाहिए?

मैं दो दशक से कह रहा हूं कि इसके सिर्फ दो स्लैब- 10% और 25% होने चाहिए.

  • जो लोग साल में 24 लाख रुपये से कम कमा रहे हैं, उन पर 10% टैक्स लगाना चाहिए.
  • और जो इससे अधिक कमाते हैं, उनसे 25% इनकम टैक्स वसूला जाना चाहिए.
  • इसके साथ सभी टैक्स रियायतों को खत्म कर देना चाहिए.

इससे टैक्स का दायरा बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी. 1998 के बाद का वक्त इसकी गवाही देता है. 1997 में तत्कालीन फाइनेंस मिनिस्टर पी चिदंबरम ने इनकम टैक्स रेट में नाटकीय ढंग से कमी की थी, जिसे मीडिया ने ‘ड्रीम बजट’ बताया था. इस बजट के लिए आज तक चिदंबरम की तारीफ होती है. अब जेटली की बारी है और उम्मीद है कि वह यह मौका नहीं चूकेंगे.

ये भी पढ़ें:

सरकार के फैसलों को चुनौती देना तो परंपरा बनती जा रही है

हवन करते हाथ जला बैठने वाले मोदी दुनिया के अकेले नेता नहीं

(लेखक आर्थिक-राजनीतिक मुद्दों पर लिखने वाले वरिष्ठ स्तंभकार हैं. इस आलेख में प्रकाशित विचार उनके अपने हैं. आलेख के विचारों में क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×