ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्‍वीरों में: ‘वरदा’ के प्रकोप से हिला चेन्नई, अब तक 4 की मौत

‘वरदा’ की चपेट में आया चेन्नई.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत तटीय जिलों में आए भीषण चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ से अब तक 4 लोगों की मौत होने की खबर है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों से 8 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है. चेन्नई एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह 11 बजे तक सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने तूफान में मरने वालो के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों को पहले ही खाली कराया जा चुका है. 'वरदा' के कारण करीब 110-120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है.

एनडीएमए ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ सहयोग करने की सलाह दी गई है.

आंध्र प्रदेश के कोस्टगार्ड डीआईजी ने बताया की तूफान के कारण लापता हुए दो मछुआरों को बचाने के लिए भेजी गई नाव खराब मौसम के चलते पहुंच नहीं पाई.

राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए सरकार पुरी तरह तैयार है और पर्याप्त मात्रा में जरूरी चीजें मौजूद हैं. हम हालात पर नजर रखे हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें