ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना में प्रकाश पर्व पर दिखा PM मोदी और CM नीतीश का याराना

प्रकाशोत्सव के अनेक रंग में एक रंग पीएम मोदी और नीतीश के बीच रिश्‍ते में आई ‘मिठास’ का भी जुड़ गया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव के मौके पर बिहार की राजधानी पटना में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. इसमें एक रंग पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के बीच रिश्‍ते में आई 'मिठास' का भी जुड़ गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी की अगवानी की.

देखिए पीएम मोदी की पटना दौरे की और भी तस्वीरें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक-दूसरे की जमकर तारीफ

एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले नीतीश और मोदी की प्रकाशोत्सव के दौरान हुई भेंट की खास बात ये रही कि दोनों ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचकर लोगों को नीतीश कुमार ने पहले संबोधित किया. मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने गुजरात में शराबबंदी को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की.

नीतीश कुमार ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री 12 साल तक मुख्यमंत्री रहे और गुजरात में शराब को बैन किया.’

इसके बाद पीएम मोदी भी नीतीश की तारीफों के पुल बांधते दिखे. पीएम ने कहा कि सीएम नीतीश ने खुद अपनी देख-रेख में तैयारियां कराई हैं. साथ ही शराबबंदी को लेकर उठाए गए कदम की भी सराहना की.

शराबबंदी के फैसले पर पीएम ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने नशा मुक्ति का जो अभियान चलाया है, आने वाली पीढ़ियों के लिए जो अभियान चलाया है, उसके लिए उन्‍हें बधाई देता हूं. मैं सबसे गुजारिश करूंगा कि ये काम सिर्फ नीतीश कुमार का नहीं है. ये काम सभी का है. अगर आप साथ देंगे, तो बिहार देश को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान करेगा.

नीतीश कुमार नोटबंदी के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री को अपना समर्थन जता चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×