ADVERTISEMENTREMOVE AD

गालिब की याद में: कभी आना तो मेरी गली...  

गालिब को दिल्ली के निजामुद्दीन बस्ती में दफनाया गया. उनकी कब्रगाह को मजार-ए-गालिब के नाम से जाना जाता है

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सबसे मशहूर इस उर्दू शायर का लिखा हर एक लफ्ज खुद में दर्द का दरिया समेटे हुए है. दुनिया उन्हें मिर्जा गालिब के नाम से जानती है.

आज उनकी पुण्यतिथि है.

15 फरवरी 1869 को गालिब ने आखिरी सांस ली. उन्हें दिल्ली के निजामुद्दीन बस्ती में दफनाया गया. उनकी कब्रगाह को मजार-ए-गालिब के नाम से जाना जाता है और आम जनता के लिए ये खुला है.

स्नैपशॉट

गालिब के बारे में दिलचस्प बातें:

  • 1810 में 13 साल की उम्र में गालिब का निकाह उमराव बेगम से हुआ था जो नवाब इलाही बख्श की बेटी थीं.
  • मुगल राजा बहादुर शाह जफर के गालिब दरबारी कवि थे और उन्हें दरबार-ए-मुल्क, नज्म-उद दौउ्ल्लाह के पदवी से नवाजा गया.
  • गालिब ने 11 साल की उम्र से कविताएं लिखनी शुरू की.
  • गालिब ने उर्दू के कई आसान शब्द जैसे कि सलाम वालेकुम, खुदा हाफिज, दोस्त सुनो को अपनी चिट्ठियों के जरिए चर्चित कर दिया.
  • कवि जउक जो शहंशाह बहादुर शाह जफर -II के टीचर थे उन्हें गालिब का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता था.

उनका जन्म 27 दिसंबर 1797 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ और उनका पूरा नाम मिर्जा असदउल्ला बेग खान गालिब था.

गालिब की पुण्यतिथी के मौके पर हम आपको लिए चलते हैं दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में उनकी पुश्तैनी हवेली पर. तस्वीरों के जरिए हम आपको गालिब की विरासत दिखाएंगे और गालिब के कुछ मशहूर शेर से रू-ब-रू कराएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़, वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है...


गालिब को दिल्ली के निजामुद्दीन बस्ती में दफनाया गया. उनकी कब्रगाह को मजार-ए-गालिब के नाम से जाना जाता है
(फोटो: अंकित अग्रवाल)  

आगरा से दिल्ली आने के बाद गालिब इसी हवेली में रहे. अब ये म्यूजियम में तब्दील हो चुका है और सबके लिए मुफ्त है.

रोने से और इश्क़ में बे-बाक हो गए...धोए गए हम इतने कि बस पाक हो गए


गालिब को दिल्ली के निजामुद्दीन बस्ती में दफनाया गया. उनकी कब्रगाह को मजार-ए-गालिब के नाम से जाना जाता है
(फोटो: अंकित अग्रवाल)  

गालिब के कुल 11802 शेर जमा किये जा सके हैं उनके खतों की तादाद 800 के करीब थी.

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले...बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले...


गालिब को दिल्ली के निजामुद्दीन बस्ती में दफनाया गया. उनकी कब्रगाह को मजार-ए-गालिब के नाम से जाना जाता है
(फोटो: अंकित अग्रवाल)  

इश्क की इबादत हो या खुदा से शिकायत, नफरत हो या दुश्मनों से मोहब्बत, गालिब के हर शेर और शायरी में कुछ अपना सा दर्द छलक जाता है.

हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन... दिल के बहलाने को ग़ालिब ये ख़याल अच्छा है...


गालिब को दिल्ली के निजामुद्दीन बस्ती में दफनाया गया. उनकी कब्रगाह को मजार-ए-गालिब के नाम से जाना जाता है
(फोटो: अंकित अग्रवाल)  
0

एक बार का वाकया है कि गालिब उधार में ली शराब का कर्ज नहीं उतार सके. दुकानदारों ने उनपर मुकदमा कर दिया, अदालत में सुनवाई हुई और सुनवाई के दौरान ही गालिब ने सबके सामने ये शेर पढ़ दिया...

कर्ज की पीते थे मय लेकिन समझते थे कि हाँ...रंग लाएगी हमारी फाकामस्ती एक दिन

ये शेर सुनते ही अदालत ने उनका कर्जा माफ कर दिया.

काबा किस मुँह से जाओगे ग़ालिब...शर्म तुम को मगर नहीं आती...


गालिब को दिल्ली के निजामुद्दीन बस्ती में दफनाया गया. उनकी कब्रगाह को मजार-ए-गालिब के नाम से जाना जाता है
(फोटो: अंकित अग्रवाल)  

मिर्जा गालिब पर कुछ उपलब्ध किताबों के नाम ‘‘दीवान-ए-गालिब’’, ’’मैखाना-ए-आरजू’’, पंच अहग, मेहरे नीमरोज, कादिरनामा, दस्तंबो, काते बुरहान, कुल्लियात-ए-नजर फारसी व शमशीर तेजतर हैं.

रेख़्ते के तुम्हीं उस्ताद नहीं हो ग़ालिब...कहते हैं अगले ज़माने में कोई मीर भी था...


गालिब को दिल्ली के निजामुद्दीन बस्ती में दफनाया गया. उनकी कब्रगाह को मजार-ए-गालिब के नाम से जाना जाता है
(फोटो: अंकित अग्रवाल)  

जब‍ गालिब के पास पैसे नहीं होते थे, तो वह हफ्तों कमरे में बंद रहते थे. उन्‍हें डर होता था कि अगर टैक्‍स नहीं भरा तो दरोगा पकड़कर ले जाएगा.

दिल-ए-नादाँ तुझे हुआ क्या है...आख़िर इस दर्द की दवा क्या है...


गालिब को दिल्ली के निजामुद्दीन बस्ती में दफनाया गया. उनकी कब्रगाह को मजार-ए-गालिब के नाम से जाना जाता है
(फोटो: अंकित अग्रवाल)  

गालिब के जन्मदिन से पहले म्यूजियम का मुआयना करते साहित्य कला परिषद के अधिकारी.

अपनी गली में मुझ को न कर दफ़्न बाद-ए-क़त्ल...मेरे पते से ख़ल्क़ को क्यूँ तेरा घर मिले...


गालिब को दिल्ली के निजामुद्दीन बस्ती में दफनाया गया. उनकी कब्रगाह को मजार-ए-गालिब के नाम से जाना जाता है
(फोटो: अंकित अग्रवाल)  

गालिब की सात संतानें हुईं, पर कोई भी जीवित नहीं रह सकी. उनकी शायरी में गम का ये कतरा भी घुलता रहा.

शहादत थी मिरी किस्मत में,

जो दी थी यह खू मुझकोजहां तलवार को देखा,

झुका देता था गर्दन को.

इश्क़ पर ज़ोर नहीं , है ये वो आतश ग़ालिब...कि लगाए न लगे और बुझाए न बने...


गालिब को दिल्ली के निजामुद्दीन बस्ती में दफनाया गया. उनकी कब्रगाह को मजार-ए-गालिब के नाम से जाना जाता है
(फोटो: अंकित अग्रवाल)  
ज़िंदगी में तो वो महफ़िल से उठा देते थे...देखूँ अब मर गए पर कौन उठाता है मुझे...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×