ADVERTISEMENTREMOVE AD

जापान: 21 करोड़ में बिकी टूना फिश, देखें तस्वीरें

आखिर क्यों इतनी महंगी बिकी ये टूना फिश

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टोक्यो के सूकिजी मार्केट में एक ब्लूफिन टूना मछली 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ 85 लाख रुपये में बिकी है. इस भारीभरकम मछली का वजन 277.599 किलोग्राम था.

एसोसिएटेड प्रेस (AP) की खबर के मुताबिक ये ब्लूफिन टूना मछली टोक्यो की एक नीलामी में बिकी है. इसे कियोमूरा कॉर्पोरेशन के मालिक कियोशी किमूरा ने खरीदा है, जो जापानी डिश सूशी की फूडचेन चलाते हैं.

‘‘मुझे ये उम्मीद नहीं थी कि टूना का दाम इतना ज्यादा होगा. जो टूना मैंने खरीदी है वो बेस्ट क्वालिटी की है.’’
कियोशी किमूरा (एक जापानी न्यूज चैनल NHK से बात करते हुए)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें