ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन से पहले भीड़, बाद में सड़कों पर सन्नाटा, 20 तस्वीरें

लॉकडाउन से पहले जहां दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली, तो वहीं लॉकडाउन के बाद सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में लॉकडाउन का आज पहला दिन है. कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है. देखिए लॉकडाउन से पहले और बाद कैसे रहे देश के हालात:

लॉकडाउन से पहले

22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से ही कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था, जिसके कारण कम ही लोग सड़कों पर दिख रहे थे. लेकिन पीएम के देशभर में ऐलान के बाद दुकानों पर जरूरी समान खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन के बाद

लॉकडाउन की पहली सुबह सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. कई जगह राशन की दुकानों पर लोग समान लेने पहुंचे, लेकिन अधिकतर जगह दुकानें बंद ही रहीं. लॉकडाउन में सभी गैर-जरूरी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. हलांकि, राशन और दवाई की दुकानें खुली रहेंगी.

0

COVID-19 से 19,000 से ज्यादा लोगों की मौत

देश में कोरोनोवायरस के कुल कंफर्म मामलों की संख्या 550 से पार हो गई है. इसमें से 512 केस एक्टिव हैं, 40 ठीक हो गए, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस के अब तक 4 लाख से ज्यादा केस हैं. इसमें से 1 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. दुनियाभर में COVID-19 से अब तक 19,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.

कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन है, जहां COVID-19 के 80,000 से ज्यादा केस हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. इटली में कोरोनावायरस के करीब 69,000 केस हैं और 6,800 से ज्यादा लोगों की मौत इस देश में हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×