ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में: कर्ज माफी और MSP से कहीं बड़ी हैं किसानों की मांगें

तस्वीरें के जरिए समझिए दिल्ली पहुंचे हुए किसानों का दर्द

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देर शाम का वक्त है और हजारों किसान दिल्ली के अलग-अलग कोनों से रामलीला मैदान तक लगातार 12 घंटे पैदल चलकर पहुंच चुके हैं, ऐसे में अब रात में उनके थोड़ा आराम करने का वक्त है. कई किसान सो गए हैं लेकिन कुछ अभी भी बेचैन हैं और मीडिया से अपनी परेशानियों को साझा कर रहे हैं. थोड़ी थोड़ी देर में, कुछ स्वंयसेवक वहां बैठे लोगों को चाय के लिए पूछ रहे थे.

भाउसाहेब सलुंके महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अकोला से दिल्ली पहुंचे हैं. वो चौथी बार दिल्ली आए हैं और इस बार उन्हें मदद की उम्मीद है.

मेरी चार बेटियां, एक बेटा और एक पत्नी हैं. ये हमारी रिटायरमेंट की उम्र है लेकिन क्योंकि खेती से कोई आमदनी होती नहीं इसलिए मुझे और मेरी पत्नी को नौकरी करनी पड़ती है. हम दोनों को 6-6 हजार रुपए मिलते हैं. वो एक तंबाकू फैक्ट्री में काम करती है तो वहीं मैं एसबीआई एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड हूं. हमारी हालत देखकर, मेरा बेटा खेती को अपनाना नहीं चाहता.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमारा भारी नुकसान हुआ इसलिए मेरे पति ने आत्महत्या कर ली. प्रशासन मेरी परेशानियों को नहीं समझता है. मैं एक दिन में 150-200 रुपए कमाती हूं. मैं कैसे 5 लाख का लोन भरूं?  और इस साल मैंने जो कपास बोई थी वो भी खराब हो गई. मेरी जिंदगी बहुत मुश्किल है.
0

43 साल की गौरअम्मा कर्नाटक से है और हर महीने 6 हजार रुपए कमाती है जिसमें से 3 हजार किराए के देती है. वो कहती है कि उसका पति उसे छोड़ कर चला गया और कभी लौट कर नहीं आया. अपने पति के जिक्र पर बार-बार उसकी आंखें भर आती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 नवंबर को ये किसान संसद मार्ग की ओर रुख करेंगे. किसान मांग रखेंगे कि सरकार किसानों की परेशानियों को लेकर स्पेशल पार्लियामेंट सेशन बुलाए और कर्जमाफी और मिनिमम सपोर्ट प्राइज से जुड़े दो बिल पास करे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें